पुतिन की गर्लफ्रेंड का सिक्योरिटी गार्ड के साथ अफेयर! युद्ध के बीच इस रोमांस की हो रही चर्चा
Vladimir Putin News: कहा जा रहा है कि यूक्रेन जंग में बिजी होने के कारण राष्ट्रपति पुतिन अलीना को नजरअंदाज कर रहे हैं. मॉस्को स्थित एक अखबार ने पहली बार 2008 में पुतिन-अलीना के अफेयर से जुड़ी खबर दी थी.
Russia News: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निजी जीवन एक बार सुर्खियों में है. पुतिन की कथित प्रेमिका अलीना काबेवा के अफेयर की खबरें पश्चिम मीडिया में छाई हुई हैं. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक डेली मिरर ने यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि पुतिन की गर्लफ्रेंड का उनके ही एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ अफेयर है.कहा जा रहा है कि यूक्रेन जंग में बिजी होने के कारण राष्ट्रपति पुतिन अलीना को नजरअंदाज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी यह खबरें आई थीं कि अपने चार बच्चों के साथ स्विटजरलैंड में रह रही अलीना जांच के घेरे में हैं. ऐसा कहा जाता है कि इन बच्चों के पिता पुतिन हैं.
टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर का दावा है कि पुतिन के महल की दीवारों के पीछे सब कुछ ठीक नहीं है. यूक्रेनी मीडिया आउटलेट ओबोजरेवाटेल.एड के अनुसार पुतिन को अलीना के अफेयर के बारे में बता दिया गया है. मगर उन्होंने इस बात को भी नजरअंदाज कर दिया है. यह भी कहा जा रहा है कि पुतिन ने खबरों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्होंने यह जानने की कोशिश भी नहीं की उनकी कथित प्रेमिका का प्रेमी कौन है.
2008 में पहली बार सामने आई पुतिन-अलीना अफेयर की खबरें
बता दें मॉस्को स्थित एक अखबार ने पहली बार 2008 में दोनों संबंधों पर रिपोर्ट दी थी. हालांकि, न तो पुतिन और न ही काबेवा ने कभी एक-दूसरे के साथ रिश्ते में होने की बात स्वीकारी है. पिछले कुछ वर्षों में, दोनों को मॉस्को की सत्ता के केंद्र की औपचारिक गलियारों में दोनों को एक साथ देखा गया है, जिससे दोनों के बीच रोमांटिक संबंधों की अटकलों और रिपोर्टों को हवा मिली है.
एक कामयाब जिमानस्ट रही हैं अलीना
बता दें काबेवा एक रिटायर्ड जिमानस्ट हैं. वह 2 ओलंपिक पदक, 14 विश्व चैम्पियनशिप पदक और 21 यूरोपीय चैम्पियनशिप पदक के साथ, लयबद्ध जिमनास्टिक इतिहास में सबसे शानदार जिमनास्टों में से एक है.