बोइंग 737 के साथ एक और हादसा, रनवे पर फिसला विमान; बाल-बाल बचे 85 यात्री
Airport : सेनेगल में एक बोइंग विमान राजधानी डकार के हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया. बताया जा रहा है, इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं.
Senegal : सेनेगल से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. सेनेगल में एक बोइंग 737 विमान राजधानी डकार के हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया. बताया जा रहा है, कि इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देश के परिवहन मंत्री ने हादसे को लेकर जानकारी दी है. बता दें, जिस वक्त हादसा हुआ उस समय प्लेन में 85 लोग सवार थे.
विमानन सुरक्षा नेटवर्क (ASN) के ट्वीटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है, कि सेनेगल स्थित एयरलाइन ट्रांसएयर के लोगों वाला एक विमान घास में खड़ा है और उसके पंख आग बुझाने वाले फोम से ढके हुए हैं. हालांकि, इस हादसे को लेकर सेनेगल की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
देश के परिवहन मंत्री ने गुरुवार ( 9 मई ) को एक बयान में कहा, कि ट्रांसएयर द्वारा संचालित एयर सेनेगल उड़ान बुधवार देर रात 79 यात्रियों, दो पायलटों और चार केबिन क्रू को लेकर बामाको जा रही थी. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि बचे हुए अन्य लोगों को आराम के लिए एक होटल में ले जाया गया है.