तोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे के पद त्यागने के बाद उनके भरोसेमंद योशिहिदे सुगा का नया पीएम बनना तय हो गया है. पार्टी के आंतरिक मतदान में सुगा को 377 वोट हासिल हुए, वहीं दो अन्य दावेदारों को 157 वोट मिले. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि शिंजो आबे ने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव और आबे के करीबी सुगा को प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे माना जा रहा था. 


शिंजो की लिबरल डेमोक्रेटस का सत्तारूढ़ गठबंधन में बहुमत है.  रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पार्टी में हुए आंतरिक मतदान में सुगा के अलावा रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा और पूर्व विदेश मंत्री फूमियो किशिदा भी पीएम पद की रेस में थे. लेकिन शिंजो के समर्थन की वजह से सुगा सब पर भारी पड़े. 


पार्टी में जीत के बाद सुगा ने कहा कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता कोरोना वायरस से लड़ना और अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर वापस लाना है. उन्होंने कहा कि वे एक सुधारवादी हैं और उन्होंने नौकरशाही की क्षेत्रीय बाधाओं को तोड़ कर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है.


VIDEO