सोमालीया सेना का आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, अब तक इतनों को किया ढेर
सरकारी सेना ने शहर में अल शबाब के आतंकवादियों पर हमला किया.
मोगादिशू: दक्षिणपश्चिमी स्टेट फोर्स द्वारा समर्थित द सोमाली नेशनल आर्मी(एसएनए) ने दिनसोर शहर में एक अभियान में अल-शबाब (Al-Shabab) के सात आतंकवादियों को मार गिराया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दिनसोर के गवर्नर आब्दी सलाम सिडोह ने पत्रकारों से कहा कि क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना सेना को मिलने के बाद हमने एक संयुक्त अभियान चलाया.
सिडोह ने कहा, "सेना ने आतंकवादियों पर हमला किया. उन्होंने हमें चुनौती पेश की, लेकिन आखिरकार हम उनपर काबू पाने में सफल हुए." उन्होंने कहा, "हम अब शहर में हैं और आतंकवादी यहां से भाग गए हैं. हमने अभियान में सात आतंकवादियों को मार गिराया." स्थानीय निवासियों ने बताया कि सरकारी सेना ने शहर में अल शबाब के आतंकवादियों पर हमला किया.
ये भी देखें...