ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने रविवार को कहा कि निहित स्वार्थ वाले कुछ तबके बांग्लादेश की छवि को खराब करने तथा सांप्रदायिक विभाजन (Communal Division) पैदा करने के लिए दुष्प्रचार फैला रहे हैं. आपको बता दें कि बांग्लादेश में पिछले दिनों दुर्गा पूजा पंडालों और कुछ मंदिरों और हिंदुओं पर हमले के बाद तनाव पैदा हो गया था.


'बांग्लादेश की छवि खराब करने की कोशिश'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा उत्सवों के दौरान सोशल मीडिया पर कथित ईशनिंदा वाले पोस्ट सामने आने के बाद हिंसा शुरू हो गई थी और 13 अक्टूबर से हिंदू मंदिरों पर हमले तेज हो गए थे. 17 अक्टूबर की रात को एक भीड़ ने बांग्लादेश में हिंदुओं के 66 घरों को नुकसान पहुंचाया और कम से कम 20 घरों को जला दिया. ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ ने प्रधानमंत्री हसीना के हवाले से कहा, ‘कोई बांग्लादेश की छवि खराब नहीं कर सकता. कुछ घटनाएं हम अक्सर घटते देखते हैं जिन्हें साजिशन अंजाम दिया जाता है. मंशा के साथ यह किया जा रहा है ताकि बांग्लादेश की छवि खराब हो.’


यह भी पढ़ें: खराब मौसम की वजह से अब तक नहीं दिखा चांद? ऐसे करवा चौथ का व्रत खोलें महिलाएं


विभाजन के मकसद से फैलाया जा रहा दुष्प्रचार


दक्षिण बांग्लादेश में पायरा पुल का उद्घाटन करने के दौरान हसीना ने कहा, ‘निहित स्वार्थ वाले कुछ तबके सांप्रदायिक विभाजन के मकसद से दुष्प्रचार फैला रहे हैं.’ हालांकि शेख हसीन ने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने लोगों से देश को अस्थिर करने के प्रयासों के प्रति सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा, ‘हम कितना भी अच्छा काम कर लें, एक वर्ग है जो बांग्लादेश को बदनाम करने की सोच रखता है. वे चाहते क्या हैं? वे इस देश में सामान्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया चलने नहीं देना चाहते.’


LIVE TV