नई दिल्ली: पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. कहावत भी है कि 'होनहार बिरवान के होत चीकने पात' यानी होनहार बच्चे की छवी पालने में ही दिख जाती है कि यह बच्चा बड़ा होकर कुछ अनोखा काम करेगा और प्रगति की राह पर बढ़ता रहेगा. ऐसा ही एक होनहार बालक सामने आया है दक्षिण कोरिया (South Korea) में जहां 12 साल के बच्चे ने साल भर में इतना पैसा बनाया कि बड़े-बड़ों के लिए भी ऐसा करना आसान नहीं होता. न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़के ने एक साल भर में 43  फीसदी मुनाफा कमाया है. वहीं क्वन जून की मां ली ऊन जू ने बताया कि उन्होंने बेटे की बातों पर भरोषा किया और इतनी छोटी उम्र में उनके सपनों को पूरा कर दिया.   


शेयर बाजार को बनाया मुकाम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण कोरिया के 12 साल के इस लड़के का नाम क्वन जून है. जिसने अपना दिमाग शेयर बाजार में लगाया. स्कूली किताबों के साथ शेयर मार्केट और ज्यादा रिटर्न जैसे विषयों की किताबों में दिलचस्पी भी जून के काम आई. वहीं इंटरनेट से मिली जानकारी को टूल बनाते हुए जून ने शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव समझे आखिरकार मेहनत रंग लाई और उसने साल भर के भीतर करीब 43 फीसदी मुनाफा हासिल कर लिया है. 


मां को मनाया और रोशन कर दिया नाम 


जून ने पिछले साल जिद्द करके अपनी मां को मनाते हुए रिटेल ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया था. उसने घरवालों को करीब 16 लाख रुपये जैसी बड़ी रकम शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने के लिए भी राजी किया था. जून ने भी घरवालों को निराश नहीं किया और अब उनकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.


ये भी पढ़ें- लोगों का परफॉर्मेंस रहा बेहतरीन, कंपनी ने खुश होकर बांटे iPad, iPhone


जून ने न्यूज एजेंसी को बताया कि वो बड़ा होकर वॉरेन बफे की जगह लेना चाहता है. गौरतलब है कि अमेरिका (US) के वॉरेन बफे की गिनती दुनिया के टॉप 10 रईसों में होती है और वो भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए मशहूर हैं. 


कोरोना महामारी के दौरान सामने आया ट्रेंड


जून ने सैमसंग और ह्यूंडई मोटर्स जैसी नामी कंपनियों में रकम लगाई थी. जून ने ये भी बताया कि ट्रेडिंग के दौरान उनका फोकस लंबे वक्त के इंवेस्टमेंट (Long Term) पर होता है. आपको बता दें कि दक्षिण कोरिया में क्वन जून ही कम उम्र में ट्रेडिंग करने वाला अकेला बच्चा नहीं है. देश में कम उम्र के ऐसे कई लोग कोरोना महामारी (Croronavirus Pandemic) के दौर में शेयर बाजार के बड़े जानकार बन कर उभरे. जून जैसे टीनेजर और यूथ इस देश के शेयर बाजार में पैसा लगाने के साथ अच्छी खासी रकम भी कमा रहे हैं.