मिहोयो कंपनी ने अपनी सालाना बैठक के बाद सभी कर्मचारियों के लिए इस गिफ्ट पैकेज की घोषणा की. जिसे पाकर कंपनी के कर्मचारी खासे खुश नजर आए.
एक मोबाइल गेम डेवलपर कंपनी के कर्मचारियों के हाथ इस साल लॉटरी लग गई है. दरअसल जेन्शिन इंपैक्ट नाम की गेमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने सभी कर्मचारियों को जमकर गिफ्ट बांटे हैं, जिसमें प्ले स्टेशन-5, आईफोन, आईपैड जैसी महंगी डिवाइस शामिल हैं. ये कंपनी अपने ओपन वर्ल्ड एक्शन गेम की वजह से खूब मशहूर है.
जेन्शिन इंपैक्ट का साल 2020 में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. कंपनी ने इस दौरान करोड़ों रुपए कमाए और सितंबर 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम कंपनी की मालिक बनी. दरअसल, जेन्शिन इंपैक्ट इस गेम का ही नाम है और इसकी मूल कंपनी है मिहोयो.
इस कंपनी ने काम के लिहाज से कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की और उन्हें लॉटरी सिस्टम की मदद से गिफ्ट दिए. किसी के हाथ प्ले स्टेशन 5 जैसा नया गेमिंग टूल लगा, जिसे खरीदना हर गेम लवर का सपना होता है, तो किसी कर्मचारी को आईपैड दिया गया. वहीं बहुत सारे कर्मचारियों को आईफोन का गिफ्ट भी मिला. यही नहीं, कंपनी ने निन्टेडो स्विच गेम भी खूब बांटा और ग्रैफिक कार्ड भी.
मिहोयो कंपनी ने अपनी सालाना बैठक के बाद सभी कर्मचारियों के लिए इस गिफ्ट पैकेज की घोषणा की. जिसे पाकर कंपनी के कर्मचारी खासे खुश नजर आए. उन्हें ये गिफ्ट बोनस के तौर पर दिया गया.
इस बीच सोनी कंपनी ने कहा कि उसके प्ले स्टेशन 5 की इतनी ज्यादा डिमांड है कि वो उसे पूरा नहीं कर पा रही. जिसकी वजह से प्ले स्टेशन 5 को एमआरपी से भी ज्यादा रेट में बेचा जा रहा है. कंपनी ने कहा कि वो बहुत जल्द डिमांड तक सप्लाई बढ़ाने में कामयाब हो जाएगी.
सोनी कंपनी ने कहा कि बहुत सारी कंपनियों ने बल्क में पीएस5 खरीद लिए. जिसकी वजह से ओपन मार्केट में इस प्रोडक्ट की कमी हो गई. यही नहीं, कंपनी को सेमीकंडक्टर जुटाने में भी खासी मुश्किलें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: लंदन: बिक रहा है क्वीन विक्टोरिया के जमाने का सबसे 'पतला' घर, कीमत और तस्वीरें कर देंगी हैरान
ट्रेन्डिंग फोटोज़