लंदन में अमेरिकी दूतावास के पास संदिग्ध पैकेट में धमाका, पूरे ब्रिटेन में अलर्ट, पुलिस ने इलाके को घेरा
US Embassy in London: लंदन के नाइन एल्म्स इलाके में शुक्रवार को यूएस एंबेसी के पास संदिग्ध पैकेज मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस घटना के बाद एक नियंत्रित विस्फोट को अंजाम दिया.
US Embassy in London: लंदन के नाइन एल्म्स इलाके में शुक्रवार को यूएस एंबेसी के पास संदिग्ध पैकेज मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस घटना के बाद एक नियंत्रित विस्फोट (कंट्रोल्ड एक्सप्लोजन) को अंजाम दिया. घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी.
संदिग्ध पैकेज मिलने पर अलर्ट
यूएस एंबेसी ने कहा कि संदिग्ध पैकेज की सूचना के बाद पॉन्टन रोड को एहतियातन बंद कर दिया गया. मेट्रो पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की. सुरक्षा के मद्देनजर रोड को बंद किया गया है. स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है."
पुलिस ने किया नियंत्रित विस्फोट
कुछ समय बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की कि इलाके में एक नियंत्रित विस्फोट किया गया. पुलिस ने कहा कि हम पुष्टि करते हैं कि सुना गया धमाका अधिकारियों द्वारा किया गया नियंत्रित विस्फोट था. मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह पाया गया कि संदिग्ध पैकेज एक होक्स डिवाइस (फर्जी उपकरण) था. हालांकि, इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी अभी भी जारी है.
यूएस एंबेसी में सामान्य कामकाज बहाल
यूएस एंबेसी ने स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि स्थिति सामान्य हो गई है. हालांकि 22 नवंबर को होने वाली सभी सार्वजनिक नियुक्तियां जैसे वीजा, पासपोर्ट, और अन्य सेवाएं रद्द कर दी गई हैं. एंबेसी ने कहा कि आवेदकों से ईमेल के जरिए दोबारा संपर्क किया जाएगा.
गेटविक एयरपोर्ट पर भी अलर्ट
यूएस एंबेसी की घटना के साथ ही गेटविक एयरपोर्ट के साउथ टर्मिनल पर एक और घटना सामने आई. सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट का बड़ा हिस्सा खाली करा लिया गया. ससेक्स पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध वस्तु पाई गई, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया. गेटविक एयरपोर्ट की घटना के बाद वहां के रेलवे स्टेशन को भी बंद कर दिया गया.
यात्रियों को हो रही है असुविधा
गेटविक एयरपोर्ट की घटना के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने कहा कि वे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस प्रक्रिया में यात्रियों को असुविधा हो सकती है.