सीरिया संकट के बीच क्या कर रही भारत सरकार? आगे के प्लान को लेकर सूत्रों ने दी ये जानकारी
Syria Crisis: सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद बशर अल-असद शासन के 24 सालों का अंत हो गया. इस बीच सीरिया में संकट पर भारत लगातार नजर बनाए हुए है और सरकारी सूत्रों ने बताया है कि सीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं.
Indian in Syria: सीरिया की राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद का तख्तापलट हो गया, जिसके बाद असद देश छोड़कर रूस भाग गए. सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी. इस दौरान विद्रोहियों ने अलेप्पो, हामा और होम्स जैसे बड़े और अहम शहरों पर कब्जा कर लिया. राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने के बाद असद शासन के 24 सालों का अंत हो गया. सीरिया में संकट पर भारत लगातार नजर बनाए हुए है और सरकारी सूत्रों ने बताया है कि सीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं.
दमिश्क में भारतीय दूतावास अभी भी कर रहा काम
सूत्रों ने बताया कि कि दमिश्क में भारतीय दूतावास अभी भी काम कर रहा है. सूत्रों ने कहा कि दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि दूतावास सीरिया में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए उपलब्ध है. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 14 ऐसे हैं जो संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं. एक सूत्र ने कहा, 'हमारा दूतावास सीरिया के दमिश्क में काम करना जारी रखे हुए है. दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं.'
पहले भारत सरकार ने जारी की थी एडवाइजरी
इससे पहले सीरिया में गंभीर होती स्थिति को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की थी और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए थे. इसके साथ ही भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सीरिया यात्रा न करने की सलाह दी थी. सोशल मीडिया एक्स पर विदेश मंत्रालय ने पोस्ट किया, 'सीरिया के हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सीरिया की यात्रा तक तक न करने की सलाह दी जाती है, जब तक इस बारे में फिर से सूचना नहीं दी जाती. सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह है कि वो भारतीय दूतावास के संपर्क में रहे. दमिश्क में भारतीय दूतावास की इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर +963993385793 पर संपर्क किया जा सकता है. यही नंबर व्हाट्सऐप पर भी उपलब्ध है. इस नंबर से सभी जरूरी सूचनाएं जारी की जा रही हैं. hoc.damascus@mea.gov.in पर आप ईमेल भी कर सकते हैं. अभी जो लोग सीरिया में हैं वो जल्द से जल्द वहां से लौटने की कोशिश करें और जब तक ऐसा नहीं हो पाता अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें.'
पुतिन ने बशर अल-असद को दी राजनीतिक शरण
सीरिया में आई संकट और तख्तापटल के बाद देश छोड़ने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बशर अल-असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दी है. इससे पहले असद के विमान का रडार से संपर्क टूट गया था, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन, अब रूस की सरकारी समाचार एजेंसियों ने बशर अल-असद और उनके परिवार के मॉस्को पहुंचने की पुष्टि है. वहीं, विद्रोहियों ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने पब्लिक रेडियो और टीवी बिल्डिंग को अपने नियंत्रण में ले लिया है और हाफिज अल-असद की प्रतिमा को उखाड़ फेंका है. 11 दिनों तक चली सीरियीई सेना के साथ चली इस जंग के बाद विद्रोहियों ने हवाई फायरिंग कर राजधानी दमिश्क पर जीत का जश्न मनाया. विद्रोहियों के राजधानी दमिश्क में प्रवेश करते ही लोग विद्रोहियों का स्वागत करने के लिए अपने घरों से निकले और आजादी-आजादी के नारे लगाते हुए दिखाई दिए.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)