अफगानिस्तान में तालिबान के निशाने पर पुलिस, दो दिन में 17 पुलिसकर्मियों की हत्या
प्रांतीय पुलिस प्रमुख गुलाम दाउद तराखिल ने कहा कि तालिबान ने बृहस्पतिवार को पूर्वी गजनी प्रांत में दो चौकियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
काबुल : अफगानिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि देशभर में तालिबान के ताजा हमलों में अब तक 17 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं. उत्तरी बदख्शां प्रांत के प्रवक्ता निक मोहम्मद नाजरी ने बताया कि अरगंज खोवा जिले में शुक्रवार को तालिबान के हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. यहां लड़ाई अब भी जारी है.
प्रांतीय पुलिस प्रमुख गुलाम दाउद तराखिल ने कहा कि तालिबान ने बृहस्पतिवार को पूर्वी गजनी प्रांत में दो चौकियों को निशाना बनाकर हमला किया जिसमें नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
वहीं, प्रांतीय परिषद के उप प्रमुख असदुल्ला काकर ने कहा कि बृहस्पतिवार को ही दक्षिणपूर्वी जाबुल प्रांत के शिनकाय जिले में हुए हमले में पांच पुलिसकर्मी मारे गए.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद ने तीनों हमलों की जिम्मेदारी ली है.