नई दिल्ली: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि वह फलस्तीन के साथ देश के पुराने विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिकी योजना पर विचार करने को तैयार हैं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की मेजबानी कर रहे नेतन्याहू ने कहा, 'हम अमेरिकी प्रस्ताव पर निष्पक्ष और खुले दिमाग से विचार करेंग.'


फलस्तीन हालांकि पहले ही इस योजना से इंकार कर चुका है. उसका कहना है कि यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के बाद अमेरिका इस मामले में पक्षपातपूर्ण है.


नेतन्याहू ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि फलस्तीन योजना को देखे बगैर ही उसे खारिज कैसे कर सकता है. आप इस तरह से तो आगे नहीं बढ़ते हैं'. 


वह इजराइल के कब्जे वाली जॉर्डन घाटी के दौरे पर यह बातें कर रहे थे. नेतन्याहू ने कसम खाई है कि किसी भी शांति समझौते में वह जॉर्डन घाटी फलस्तीन को नहीं सौंपेंगे.