नई दिल्‍ली: लक्जरी फैशन ब्रांड गूची (Gucci) को अपने नए कलेक्शन लॉन्च के लिए बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. ब्रांड ने नए डेनिम कलेक्‍शन में 'दाग जैसे इफेक्‍ट' (Stain Effect) वाले जीन्स और ओवरऑल्‍स ड्रेस लॉन्‍च किए हैं. इसमें Overalls की कीमत $1,400 (1 लाख रुपये से ज्‍यादा) बताई गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं जींस की कीमत $1,200 (88 हजार रुपये से ज्‍यादा) है. यह गारमेंट्स ब्रांड के विंटर कलेक्‍शन का हिस्‍सा हैं और कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन कपड़ों को 'Specifically treated for a stained-like, distressed effect' (दाग-धब्‍बे वाला इफेक्‍ट देने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए) के रूप में परिभाषित किया है.


ये भी पढ़ें: ड्रग्स केस: दीपिका पादुकोण ने चौथी बार बदला मुंबई आने का प्लान, ये है वजह


इसमें आगे कहा गया है कि जींस और ओवरऑल्‍स 'हल्के नीले रंग के वॉश्‍ड कार्बनिक डेनिम हैं, जो दाग जैसे इफेक्‍ट के साथ' हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि इनकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग की प्रक्रिया 'बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्‍टम' का सम्मान करने वाली है.


घुटनों के पास दाग के इफेक्‍ट वाले डेनिम को लेकर ट्विटर यूजर्स ने ब्रांड को जमकर निशाना बनाया. लोगों ने न केवल इस आइडिया का जाक उड़ाया बल्कि इनकी कीमतों को लेकर भी कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, 'गूची पागल हो गया है. ऐसे घास के दाग वाली जीन्स तो मैं अपने बगीचे से मुफ्त में पा सकती हूं????'.



एक अन्‍य यूजर ने लिखा, 'गूची की एक जींस खरीदो या फिर 30 डॉलर का जींस खरीदकर बाहर जाकर लोट जाओ.' 



एक और यूजर ने लिखा, 'तो इससे अमीर लोग बिना मेहनत किए मेहनत करने वालों का लुक पा सकते हैं.'


यह पहली बार नहीं है कि जब गूची ऐसे यूज किए हुए कपड़ों के लुक (Worn-looking) वाले कपड़े इतनी ऊंची कीमतों पर बेच रहा है. पीपुल पत्रिका के अनुसार, 2019 में गूची ने स्क्रीन स्नीकर्स लॉन्च किए थे जिनकी कीमत $870 थी. ये 'विंटेज स्‍पोर्ट्सवेयर' जैसे थे. 


ये भी देखें-