अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने चीन के जनरल को क्यों किया था फोन? खुद ही बताई वजह
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शासन के दौरान दो बार चीन के जनरल को दो बार फोन करने वाले अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष आर्मी जनरल मार्क मिली विवादों में घिरे हैं, अब उन्होंने इस बातचीत पर सफाई दी है.
वॉशिंगटन: अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने चीन (China) के जनरल को किये गए फोन कॉल पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चीन पर हमला करने का कोई प्लान नहीं बना रहे थे और इस संबंध में ही उन्होंने चीन को सूचना दी है.
क्या है मामला?
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष आर्मी जनरल मार्क मिली ने अपने चीनी समकक्ष को की गई दो फोन कॉल पर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि चीन अमेरिकी हमले को लेकर चिंतित है, जिसके चलते उन्होंने फोन कॉल की थी. उन्होंने मंगलवार को सीनेट की शस्त्र सेवा समिति को बताया, 'मुझे पता था, मुझे यकीन था कि राष्ट्रपति ट्रंप (तत्कालीन) का चीन पर हमला करने का इरादा नहीं है और यह मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं राष्ट्रपति के आदेश और मंशा को व्यक्त करूं. '
यह भी पढ़ें: बड़बोले इमरान की फिर हुई बेइज्जती, जो बाइडन से बातचीत का इंतजार हुआ और लंबा
ली जूचेंग को दो बार किया था फोन
आर्मी जनरल मार्क मिली उन खबरों के बाद सवालों से घिर गए थे कि उन्होंने पिछले साल 30 अक्टूबर और आठ जनवरी को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जनरल ली जूचेंग को दो बार फोन कर आश्वस्त किया था कि अमेरिका चीन के विरूद्ध अचानक युद्ध या हमला नहीं करने जा रहा है. अब उन्होंने कहा है, 'उस समय मेरा काम तनाव कम करना था. मेरा संदेश सुसंगत था. मैंने उनसे कहा था कि शांत, स्थिर, और तनावमुक्त रहें. हम आप पर हमला नहीं करने जा रहे हैं.'
LIVE TV