वॉशिंगटनः ट्रम्प प्रशासन ने जेफ्री रोसेन को नया डिप्टी अटॉर्नी नामित करने की मंगलवार को घोषणा की. वह जनरल रॉड रोसेनस्टीन की जगह लेंगे. इसके साथ ही रोसेनस्टीन की विदाई की पुष्टि हो गई है. वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच के एक समय प्रमुख रहे हैं. ट्रम्प की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा कि रोसेनस्टीन की जगह जेफ्री रोसेन लेंगे जो इस समय परिवहन मंत्रालय में उप मंत्री हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलवामा हमला: भारत की कोशिशें लाई रंग, फ्रांस ने कहा- मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराएंगे


इस निर्णय की अभी सीनेट में पुष्टि होगी. अमेरिकी मीडिया ने पहले जानकारी दी थी कि रोसेनस्टीन की मध्य मार्च में इस्तीफा देने की योजना है. बिल बर्र के हाल में नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त होने के बाद से रोसेनस्टीन की विदाई की अटकलें लगाई जा रही थीं. रोसेनस्टीन ने ही रूसी हस्तक्षेप के आरोपों की जांच के लिए विशेष वकील के तौर पर मई 2017 में रोबर्ट मुलर को नामित किया था. 


(इनपुट भाषा)