वाशिंगटनः सप्ताह भर से आंशिक रूप से ठप पड़े सरकारी कामकाज को फिर से पटरी पर लाने के लिए हो रही बातचीत में गतिरोध बरकरार रहने के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार डेमोक्रैट्स को निशाना बनाकर ट्वीट कर रहे हैं. ट्रंप क्रिसमस के दौरान फ्लोरिडा के क्लब में छुट्टियां मनाने के बजाए इस ठप पड़े कामकाज को लेकर व्हाइट हाउस में फंसे हुए हैं संघीय सेवाओं और सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की समस्या नये साल में भी जारी रहने की आशंका है. वहीं दोनों दलों के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के दौरान इस समस्या का कोई ठोस समाधान निकलता हुआ भी नहीं दिख रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेक्सिको दीवार विवाद पर गतिरोध कायम, अमेरिकी सरकार का कामकाज ठप रहने की आशंका


ट्रंप ने संघीय धन राशि में से अरबों डॉलर अमेरिका-मेक्सिको के बीच दीवार बनाने के लिए मांगी है. विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि वह इस धन का इस्तेमाल दीवार बनाने के लिए नहीं करने देंगे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर डेमोक्रैट्स पर आरोप लगाया है कि 'डेमोक्रैट्स खुली दक्षिणी सीमा से अवैध शरणार्थियों को देश के अंदर आने देकर अपराध को बढ़ावा देना चाहते हैं.' वहीं एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'हमें जरूरत है कि हम एक साथ होकर देश में रहे गिरोह के सदस्यों और अपराधों को रोकने की जरूरत है. मदाक पदार्थ और मानव तस्करी पर भी कड़े कदम उठाने की जरूरत है.'


अमेरिका: फ्लोरिडा के योग स्टूडियो में गोलीबारी, बंदूकधारी समेत 3 मरे, कई घायल


वहीं ट्रंप के विरोधियों का कहना है कि ट्रंप शरणार्थियों से होने वाले खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहे हैं. वह यह सब अपने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं. जबकि देश को शरणार्थियों से कोई खतरा नहीं है. डेमोक्रैट के एक वरिष्ठ सीनेटर ने ट्वीट कर कहा कि 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दीवार बनाने के लिए पांच अरब डॉलर की मांग बेहद बकवास है. सीमा पर बनी दीवार किसी भी तरह से अप्रभावी साबित होने वाली है.'