दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में एक कार अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क पर कई बार पलट गई जिससे उसमें सवार एक भारतीय इमाम की नाबालिग बेटी की मौत हो गई. कार में लड़की के परिजन भी सवार थे. मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना 14 जून को रास अल खैमाह में घटी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस सूत्रों ने कहा, "बच्ची जुल्फा का पिता कार चला रहा था, जब कार अचानक कई बार पलट गई, जिसमें बच्ची को चोटें आईं. बच्ची का पिता रास अल खैमाह में इमाम का काम करता है."


मेडिकल सूत्रों के अनुसार, जुल्फा और उसके परिजनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 22 जून को बच्ची की मौत हो गई.


दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा हाल ही में स्थापित मेडिकल समिति से संबद्ध एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रसाद श्रीधरन ने खलीज टाइम्स को बताया, "बच्ची के सर पर चोट लगी थी जिससे उसके दिमाग को प्रभावित किया था. वह एक सप्ताह तक आईसीयू में रही."