बीजिंग : भारत के बाद टैक्सी सेवा प्रदाता उबर चीन में भी मुश्किल में फंस गया है क्योंकि यहां की सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कार चालकों के एप्लिेकेशन (एप) के माध्यम से कैब मुहैया कराने पर रोक लगा दी है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रव्यापी पाबंदी लगायी गयी है और अधिकारियों ने इस अप्लिेकशन का इस्तेमाल कर रहे बिना लाइसेंस वाले ड्राइवरों पर कार्रवाई की है। नयी नियमावली के अनुसार केवल लाइसेंसप्राप्त कैब चालक ही अप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।


यह अमेरिका से अपना काम करने वाली उबर के लिए एक झटका हो सकता है जो बिना टैक्सी लाइसेंस वाले ड्राइवरों की सेवा लेने को लेकर भारत, यूरोप, दक्षिण कोरिया, कैलीफोर्निया में मुश्किल में घिरी हुई है।