लंदन: ब्रिटेन (Britain) के विदेश मंत्री (Foreign Secretary) डॉमिनिक राब (Dominic Raab) ने रविवार को चीन (China) पर आरोप लगाया कि वह उइगर (Uighurs Muslims) आबादी के खिलाफ मानवाधिकारों का व्यापक हनन कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ प्रतिबंधों से इनकार नहीं किया जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समूह के व्यापक उत्पीड़न और जबरन नसबंदी की खबरें ऐसी चीजों की याद दिलाती हैं जो लंबे समय से नहीं देखी गई. राब ने कहा कि उचित कार्रवाई के लिए ब्रिटेन अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा. वह सोमवार को संसद में इस संबंध में ब्रिटेन की प्रतिक्रिया के बारे में एक बयान देने वाले हैं. इस बीच ऐसी अटकलें हैं कि ब्रिटेन अपने पूर्व उपनिवेश हांगकांग के साथ मौजूदा प्रत्यर्पण संधि को रद्द कर देगा.


डॉमिनिक राब ने कहा कि हम चीन के साथ सकारात्मक संबंध चाहते हैं लेकिन हम इस तरह का व्यवहार नहीं देख सकते हैं. इस बीच ब्रिटेन में चीन के राजदूत लियू शिओमिंग ने कहा कि यातना शिविरों की बात गलत है. उन्होंने कहा कि उइगरों को भी वही अधिकार प्राप्त हैं जो देश के अन्य जातीय समूहों को मिले हुए हैं.


ये भी पढ़ें:- अयोध्या में भूमिपूजन पर शरद पवार का बयान- 'कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा'


ये भी देखें-