लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के वेस्ट ससेक्स से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक प्राइमरी स्कूल ने लेटर लिखकर सभी बच्चों के मां को वार्निंग दी है कि वे जब अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आएं तो छोटे कपड़े (UK School Asks Mothers Not To Wear Skimpy Clothes) न पहनें.


बच्चों की मां के लिए स्कूल की वार्निंग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ट ससेक्स के सीमर प्राइमरी स्कूल (UK School Warning To Mothers) के लेटर में कहा गया है कि बच्चों की मां को अच्छे कपडे़ पहनने चाहिए और दूसरों के सामने उदाहरण पेश करना चाहिए. आप स्कूल में ऐसे कपड़े नहीं पहन सकतीं जो अंडरवियर की तरह दिखते हों.


VIDEO



स्कूल ने दिया प्लेग्राउंड एटिकेट्स का हवाला


लेटर में आगे कहा गया है कि ज्यादा छोटे कपड़े पहनना ठीक नहीं है. ये प्लेग्राउंड एटिकेट्स (Playground Etiquette) के हिसाब से सही नहीं है.


ये भी पढ़ें- मसाज के बहाने 7 महिलाओं के साथ की यौन हिंसा, अब पोल खुली तो बुरी तरह फंस गया ये शख्स


बच्चों की मां ने किया वार्निंग लेटर का विरोध


गौरतलब है कि स्कूल के वार्निंग लेटर पर बच्चों के मां ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि स्कूल हमें नहीं बता सकता कि हम क्या पहनें और क्या नहीं.


वहीं एक अन्य बच्चे की मां ने कहा कि स्कूल को इस तरह का लेटर लिखने का कोई अधिकार नहीं है. हम कैसे भी कपड़े पहनें. लोगों को पता होना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना है. उनके कपड़ों पर किसी की नजर नहीं होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- महज पौधा उखाड़ने की इतनी खौफनाक सजा, कैरोसिन डालकर मासूम को जलाया


स्कूल के फरमान को समर्थन भी मिला


हालांकि एक बच्चे की मां ने स्कूल का समर्थन भी किया है. उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों की मां स्कूल में गाउन, चप्पल और मिनी स्कर्ट पहनकर आ जाती हैं. कुछ के कपड़े तो ऐसे होते हैं जिनमें उनका शरीर ठीक से छुपता तक नहीं है.


LIVE TV