Ukraine Russia War: रूस की धमकियों के बावजूद यूक्रेन जा रहे तीसरे मालवाहक पोत को बुल्गारिया के जल क्षेत्र से कुछ दूरी पर देखा गया है. समुद्री अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूक्रेन के बुनियादी ढांचा मंत्री अलेक्संद्र कुबराकोव ने कहा कि लाइबेरिया के ध्वज वाले पोत ‘अन्ना टेरेसा’ पर 56,000 टन कच्चा लोहा लदा हुआ है. यह शुक्रवार को यूक्रेनी बंदरगाह युझनी से रवाना हुआ.


उन्होंने कहा कि मार्शल आईलैंड के ध्वज के साथ यात्रा कर रहा दूसरा पोत ओसन कर्टसी इसी बंदरगाह से शुक्रवार को रवाना हुआ था. उस पर 1,72,000 टन लौह अयस्क लदा हुआ है. इसके शनिवार दोपहर काला सागर के रामानियाई बंदरगाह कोंस्ताना पहुंचने की उम्मीद है.


कुबराकोव ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दोनों पोत यूक्रेन के काला सागर तट के बंदरगाहों से बोसपोरस असैन्य जहाजों के एक अस्थायी मार्ग से जा रहे हैं.’’


शनिवार को बुल्गारियाई बंदरगाह वारना के अधिकारियों ने यह पुष्टि नहीं की कि पोत वहां प्रवेश करेगा या बोसपोरस जलडमरूमध्य की ओर बढ़ना जारी रखेगा.


(एजेंसी इनपुट के साथ)