कीव: यूक्रेन और रूस की जंग (Ukraine Russia war) जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने देश के नागरिकों से हथियार उठाने और अपनी धरती की रक्षा करने की अपील की है. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वो यूक्रेन में हैं और लोगों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. यूक्रेन में अन्य कई नागरिकों और नेताओं ने भी रूस से मुकाबले करने के लिए हथियार उठा लिए हैं. इस बीच यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूडिक (Kira Rudik) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो बंदूक पकड़े हुए नजर आ रही हैं.


सांसद की बंदूक पकड़े तस्वीर हुई वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांसद कीरा रूडिक ने हथियार थामे तस्वीरें सोशल मीडियो पर शेयर किया है. तस्वीर वायरल होने के बाद सांसद ने ट्वीट करके बताया कि वो कलाश्निकोव का उपयोग करना जानती हैं. यह बहुत ही वास्तविक लगता है क्योंकि कुछ दिन पहले यह मेरे दिमाग में कभी नहीं आएगा. यूक्रेन के पुरुषों की तरह ही हमारी महिलाएं भी देश की मिट्टी की रक्षा करेंगी.



ये भी पढ़ें: क्या देश छोड़कर भागे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की? खुद वीडियो जारी कर बताई सच्चाई


यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसी रूसी सेना


बता दें कि रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस चुकी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने खुद रक्षा की जिम्मदारी संभाल ली है. कीव में राष्ट्रपति खुद ही सेना को निर्देश दे रहे हैं. लेकिन इस बीच बड़ी संख्या में यूक्रेनी नागरिक देश छोड़कर भी जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: वायरल हुई यूक्रेन-रूस का झंडा ओढ़े कपल की फोटो, जानिए क्या है तस्वीर के पीछे का सच


राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जारी किया वीडियो


शुक्रवार देर रात यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो जारी करके बताया कि 'हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.' इससे पहले एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं यूक्रेन में हूं. मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं. वे यूक्रेन के नागरिक हैं. हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन (रूस) के पहले टारगेट पर मैं हूं और मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट पर है.'


रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी पल-पल की खबरें यहां देखें