Israel Air Strike on Syria: सीरियाई लोगों को इजराइल के हमलों से बचाने के लिए यूएन ने एंट्री ले ली है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने  इजराइल  से सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बंद करने के लिए कहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुटेरेस ने सीरिया पर  इजराइल  के व्यापक हवाई हमलों की निंदा की है, जिनका उद्देश्य रणनीतिक हथियारों और सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करना था. साथ ही  सीरिया और  इजराइल  के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के बीच एक असैन्य क्षेत्र में इसके सैनिकों का प्रवेश था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पहाड़ खोदने में जुटा चीन, 31 हजार करोड़ रुपए कर रहा खर्च, किस 'तिकड़म' में लगा है ड्रैगन?


1974 के सैन्‍य समझौत की शर्तों का करें पालन


यूएन चीफ ने कहा कि यह सीरिया की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन हैं और उन्हें रोकना चाहिए. मैं स्पष्ट कर दूं कि संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के अलावा अलगाव के क्षेत्र में कोई सैन्य बल नहीं होना चाहिए. साथ ही उन शांति सैनिकों को अपने महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए आवागमन की स्वतंत्रता होनी चाहिए. गुटेरेस ने इस बात पर जोर दिया कि  इजराइल  और सीरिया को 1974 के सेना विघटन समझौते की शर्तों को बनाए रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें: खुदाई में मिले सोने के नाखून, ताबीज, जीभ; कीमत इतनी की कि एक ही बेचकर बन जाएंगे करोड़पति


यह निर्णायक क्षण, स्थिति का फायदा ना उठाए इजराइल


संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्‍पष्‍ट किया कि यह एक निर्णायक क्षण है - यह आशा और इतिहास का क्षण है, लेकिन इसके साथ ही बहुत अनिश्चितता का भी क्षण है. कुछ लोग अपने संकीर्ण उद्देश्यों के लिए स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. लेकिन, अंतरराष्ट्रीय समुदाय का यह दायित्व है कि वह सीरिया के लोगों के साथ खड़ा हो, जिन्होंने बहुत कुछ सहा है.


यह भी पढ़ें: वो राजा जिसके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्‍शन, प्राइवेट जेट पर सोने की परत तो महल की दीवारों पर जड़े हैं हीरे


इस महीने की शुरुआत में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने वाले विद्रोही हमले के बाद से  इजराइल  ने सैकड़ों हवाई हमले किए हैं, जिनके बारे में उसका कहना है कि उनका उद्देश्य सामरिक हथियारों और सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है.


यह भी पढ़ें: 166 देश घूमे चुके व्‍यक्ति को पसंद आया ये देश, नाम और वजह जानकर रह जाएंगे सरप्राइज


असैन्‍य क्षेत्र में भी घुसे इजराइली सैनिक


इजराइली सैनिक सीरिया और इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के बीच एक असैन्य क्षेत्र में भी चले गए हैं - जिसे 1973 के अरब- इजराइल  युद्ध के बाद बनाया गया था - जिसकी गश्त संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों द्वारा की जाती है. इजराइली अधिकारियों ने इस कदम को इजराइल की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सीमित और अस्थायी उपाय बताया है, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि सैनिकों को कब वापस बुलाया जा सकता है.


डेढ़ लाख से ज्‍यादा लोग लापता


हेग में लापता व्यक्तियों पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग ने कहा है कि उसे डेटा प्राप्त हुआ है, जो दर्शाता है कि सीरिया में 66 से अधिक सामूहिक कब्र स्थल हो सकते हैं. संयुक्त राष्ट्र और सीरियन नेटवर्क फॉर ह्यूमन राइट्स सहित अंतर्राष्ट्रीय और सीरियाई संगठनों के अनुसार, 150,000 से अधिक लोग लापता माने जा रहे हैं. बता दें कि 2011 में शांतिपूर्ण लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर असद द्वारा की गई हिंसक कार्रवाई के कारण गृहयुद्ध शुरू हुआ था. इसके बाद लाखों लोग सीरिया से भाग गए और लाखों लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हो गए था. (आईएएनएस)