US, China Officials Meet in Bangkok: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने बैंकॉक में 12 घंटे से अधिक समय तक बैठकें कीं. अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने सोमवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाइट हाउस में रणनीतिक संचार के लिए एनएससी (राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद) समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, ‘वीकेंड में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी के साथ बैंकॉक में 12 घंटे से अधिक समय तक बैठकें कीं.’


इन मुद्दों पर हुई चर्चा
किर्बी ने कहा, ‘सुलिवन और वांग ने नवंबर में राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के प्रसिडेंट शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक के बाद प्रमुख मुद्दों पर प्रगति का जायजा लिया. इसमें सैन्य-से-सैन्य संचार को फिर से शुरू करने की कोशिशें, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े सुरक्षा के मुद्दों और जोखिमों से निपटना और द्विपक्षीय काउंटर नारकोटिक्स सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई.’


ड्रग्स के खिलाफ शुरू होगा वर्किंग ग्रुप
ड्रग्स के खिलाफ एक वर्किंग ग्रुप की शुरुआत मंगलवार को बीजिंग में होगी. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप गृह सुरक्षा सलाहकार जेन डस्कल करेंगे


किर्बी ने कहा, ‘दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी रचनात्मक चर्चा की जिनमें यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध, पश्चिम एशिया, कोरिया गणराज्य, दक्षिण चीन सागर और बर्मा (म्यांमार) से संबंधित मुद्दे शामिल रहे.’


विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ एक अलग संवाददाता सम्मेलन में, नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने इस बात का स्वागत किया कि अमेरिका और अन्य सहयोगी जलवायु परिवर्तन और हथियार नियंत्रण जैसे आपसी चिंता के मुद्दों पर चीन के साथ बातचीत में शामिल हों.


(इनपुट - एजेंसी)