नई दिल्ली: अमेरिका (America) ने विश्वास के अभाव और आतंकवादियों से जुड़े मामले में पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) के ठिकाने की जानकारी पाकिस्तान (Pakistan) से साझा नहीं की थी. पूर्व अमेरिकी रक्षामंत्री एवं सीआईए के पूर्व प्रमुख लियोन पनेटा (Leon Panetta) ने यह कहा है. पनेटा ने हमारे सहयोगी WION चैनल को दिए अपने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन करने में बहुत मुश्किल हुई कि पाकिस्तान में ऐसा कोई नहीं था, जिसे ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद स्थित परिसर में होने की जानकारी नहीं थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि ओसामा बिना लादेन अमेरिका में सबसे वांछित आतंकवादी था और आतंकवादी संगठन अलकायदा का तत्कालीन सरगना था. अमेरिकी नौसना की सील टीम ने 2 मई 2011 को एक गुप्त अभियान में उसे एबटाबाद के उसके परिसर में मार गिराया था. पनेटा ने कहा, ‘जब हमें पाकिस्तान में उसके ठिकाने का पता चला, तब वह एबटाबाद में था.'


ये भी पढ़ें:- कामराज को कितना जानते हैं, जिनके बिना कांग्रेस का इतिहास अधूरा है


अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA) के पूर्व प्रमुख पनेटा ने कहा कि जब कार्रवाई की गई, तब यह परिसर अन्य परिसरों से तीन गुना बड़ा था, जिसकी चारदीवारी एक ओर 18 फुट और दूसरी ओर 12 फुट ऊंची थी और उसके ऊपर कंटीले तार लगे हुए थे. उन्होंने कहा, ‘यह विश्वास करना मुश्किल है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई नहीं था, जिसे इस परिसर की जानकारी नहीं थी.’


पनेटा ने कहा कि एक बार परिसर का पता चलने के बाद यह फैसला लेना था कि इसकी जानकारी पाकिस्तान से साझा की जाए या नहीं और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस आधार पर फैसला लिया कि जैसे ही पाकिस्तान से आतंकवादी के ठिकाने की सूचना साझा की जाएगी उसे वह लीक कर देगा और अचानक ओसामा बिन लादेन गायब हो जाएगा.


उन्होंने कहा, ‘बहुत साफगोई से कहूं तो इस चिंता और विश्वास की कमी की वजह से हमने पाकिस्तानियों को ओसामा के ठिकाने की जानकारी साझा नहीं की और हमने उन्हें अपने अभियान की जानकारी नहीं दी क्योंकि हमें डर था कि अगर हम ऐसा करते हैं तो ओसामा को वहां से चले जाने की सलाह दे दी जाती.’ पनेटा ने कहा, ‘इसलिए हमारा मानना है कि हम ओसामा तक पहुंचने के मिशन में सफल हुए.’


Video-