न्यूयॉर्क: कोविड-19 (Covid-19) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनियाभर में बहुत तेजी से फैल रहा है. इस बीच अमेरिका (US) के एक डॉक्टर ने कहा है कि ये उछाल 'हमारी ओर से अब तक देखी गई किसी भी चीज के विपरीत' है


Omicron पर एक्सपर्ट्स ने किया ये दावा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी अस्पताल में डिजास्टर मेडिसिन के प्रमुख जेम्स फिलिप्स ने कहा कि ओमिक्रॉन किसी भी चीज के विपरीत है, जिसे हमने अभी तक देखा है. यहां तक कि ये कोविड के पूर्व उछाल के चरम से भी अधिक है. वैज्ञानिक जेम्स फिलिप्स ने कहा, 'अभी हम जो अनुभव कर रहे हैं वो वाशिंगटन में आपातकालीन विभागों के लिए पूरी तरह से भारी पड़ रहा है.'


ये भी पढ़ें- डेल्टा के मुकाबले क्यों कमजोर है Omicron? AIIMS डायरेक्टर ने बताई काम की बात


अस्पतालों में बेड की क्षमता को लेकर बढ़ी चिंता


जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में पिछले सप्ताह की तुलना में औसतन रोजाना 3 लाख 886 नए केस सामने आए. न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क से अर्कांसस और शिकागो में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं, जहां अस्पताल के बेड की क्षमता भी एक चिंता का विषय बन चुकी है.


तैनात किया गया मेडिकल स्टाफ


रिपोर्ट में कहा गया है कि एरिजोना और न्यू मैक्सिको में, संघीय मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 में बढ़ोतरी के बीच मदद करने के लिए तैनात किया है.


ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में बरपेगा भारी बारिश का कहर, IMD ने दी चेतावनी


रिपोर्ट के अनुसार, लुइसियाना के अस्पतालों में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 के मरीज तीन गुना बढ़ गए हैं क्योंकि कोविड मामलों में एक नया रिकॉर्ड देखा गया है.


(इनपुट- आईएएनएस)


LIVE TV