कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में बरपेगा भारी बारिश का कहर, IMD ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow11060451

कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में बरपेगा भारी बारिश का कहर, IMD ने दी चेतावनी

IMD Prediction For Rainfall And Snowfall: उत्तर भारत में शीत लहर का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की है. उत्तरी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना भी है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI

नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड (Winter) के बीच लोगों को भारी बारिश (Heavy Rainfall) का कहर भी झेलना पड़ेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने इसकी चेतावनी दी है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बारिश और बर्फबारी (Snowfall) होगी. इसकी वजह से तापमान (Temperature) भी तेजी से गिरेगा.

  1. उत्तर भारत में हो रही है कड़ाके की सर्दी
  2. पश्चिमी यूपी में दिखेगा बारिश का असर
  3. पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी बारिश

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर 4 जनवरी से देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके में दिखना शुरू होगा. 4 से 7 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश होगी. इसके अलावा पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) 5 से 7 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान के अनुसार, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), दक्षिणी राजस्थान (South Rajasthan) और गुजरात (Gujarat) में 6 और 7 जनवरी को बारिश होगी.

दिल्ली में तेजी से गिरा तापमान

बता दें कि दिल्ली में शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. आईएमडी ने दिल्ली में 3 जनवरी तक शीत लहर जारी रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है और उसके बाद कोई बदलाव नहीं होगा. अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि 3-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- डेल्टा के मुकाबले क्यों कमजोर है Omicron? AIIMS डायरेक्टर ने बताया खुद-ब-खुद कैसे हो जाता है बेअसर

शीत लहर का कहर

इस बीच दिल्ली के पड़ोसी राज्यों जैसे पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में भी 3 जनवरी तक भीषण शीत लहर जैसी स्थिति रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 3 जनवरी तक पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में गंभीर शीत लहर चलने की संभावना है. भीषण शीत लहर के दौरान न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिरकर सामान्य से 6.4 डिग्री से ज्यादा हो जाता है. आईएमडी ने कहा कि 6 जनवरी तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस और 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.

LIVE TV

Trending news