Venezuelan president Nicolas Maduro News: अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ कार्रवाई की है. सोमवार को, अमेरिकी सरकार ने डॉमिनिकल रिपब्लिक में मादुरो का निजी विमान जब्त कर लिया. अमेरिका का कहना है कि इसे अवैध तरीके से खरीदा गया था. मादुरो के प्राइवेट जेट को फ्लोरिडा लाया गया है. विमानों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Flight Radar 24 के मुताबिक, जेट ने सोमवार सुबह सैंटो डोमिंगो से फोर्ट लॉडरडेल के लिए उड़ान भरी. अमेरिकी सरकार के मुताबिक, Dassault Falcon 900EX को एक शेल कंपनी के जरिए खरीदा गया था. यह विमान मादुरो और उनकी सरकार के कुछ लोग इस्तेमाल करते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका ने क्यों सीज किया वेनेजुएला के राष्ट्रपति का विमान?


US के अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक बयान में कहा, 'जस्टिस डिपार्टमेंट ने एक विमान जब्त किया है, जिसके बारे में हमारा आरोप है कि उसे एक फर्जी कंपनी के माध्यम से 13 मिलियन डॉलर में अवैध रूप से खरीदा गया था और निकोलस मादुरो तथा उनके साथियों द्वारा उपयोग के लिए अमेरिका से तस्करी कर बाहर ले जाया गया था.'


यह भी देखें: सोने का महल, 7000 कार; कितने अमीर हैं ब्रुनेई सुल्तान, जिनसे मिलने जा रहे PM मोदी


'वेनेजुएला का तानाशाह बनने की ओर मादुरो'


मादुरो ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में विवादित जीत दर्ज की है. विपक्ष का आरोप है कि मादुरो ने वोटों में सेंधमारी की. 28 जुलाई को हुए मतदान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई थी. मादुरो के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए 2,400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा, 'मादुरो और उनके प्रतिनिधियों ने 28 जुलाई के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के साथ छेड़छाड़ की है, जीत का झूठा दावा किया है और बलपूर्वक सत्ता बनाए रखने के लिए व्यापक दमन किया है.' उन्होंने कहा कि विमान को जब्त करना 'यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है कि मादुरो को वेनेजुएला में अपने कुशासन के परिणामों का सामना करना पड़ता रहे.'


अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और कई लैटिन अमेरिकी देशों ने विस्तृत मतदान परिणाम देखे बिना मादुरो को विजेता मानने से इनकार कर दिया है. वाशिंगटन ने 2005 से वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगा रखे हैं.


दुनिया की सबसे खूंखार सड़क.. कारें दौड़ती नहीं झूलती हैं, हर कोई नहीं चला पाएगा गाड़ी


वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने मादुरो के उन दावों का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जुलाई में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जीत गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मादुरो के बुरी तरह हारने की ऑनलाइन जारी खबरें फर्जी हैं.


तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!