Hindu Community in US: अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घरों में पांच दीए जला कर इसका जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं. अमेरिकी हिंदू समुदाय ने इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित करने की योजना बनाई है. इनमें विभिन्न शहरों में कार रैलियां निकालना, भव्य उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण करना तथा सामुदायिक सभा आदि शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपने के सच होने जैसा
शिकागो में हिंदू समुदाय के नेता भरत बराई ने बताया, ‘यह हम सभी के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. हमने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि हम यह दिन देख पाएंगे. वह क्षण आ गया है. यह अयोध्या में राम मंदिर (उद्घाटन) का जश्न मनाने का समय है.’


अगले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए मंदिर अधिकारियों द्वारा आमंत्रित लोगों में से एक डॉ. बरई ने कहा कि बड़ी संख्या में हिंदू अमेरिकियों ने राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लिया था.


समारोह के लिए वेबसाइट लॉन्च
विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) ने इन समारोहों में 1,000 से अधिक मंदिरों और व्यक्तियों की भागीदारी की सुविधा के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. यह संस्था यहां समारोहों का नेतृत्व कर रही है.


वीएचपीए ने सभी हिंदू अमेरिकियों से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए अपने घरों में कम से कम पांच दीये जलाने की अपील की है.


बराई ने कहा, ‘‘हिंदू अमेरिकियों के बीच अभूतपूर्व उत्साह है. बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं.’