वॉशिंगटन: अमेरिकी पोर्न स्टार (US Porn Star) से एक प्रशंसक ने ऐसी अजीब डिमांड कर डाली जिसे सुनकर वो पूरी तरह हिल गई. पोर्न स्टार को समझ नहीं आया कि क्या जवाब दिया जाए. 90 के दशक में अमेरिकी अडल्ट इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा रहीं लीसा एना (Lisa Anna) ने सोशल मीडिया पर उस अजीब डिमांड के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि जब मैंने अपने प्रशंसक की डिमांड के बारे में सुना, तो समझ नहीं आया कि उसे क्या जवाब दूं.


परफॉरमेंस के दौरान काट लिया था


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अडल्ट इंडस्ट्री (Adult Industry) में अपनी पहचान बनाने के बाद लीसा स्पोर्ट्स और ब्रॉडकास्टिंग के अपने जुनून को पूरा करने चली गईं. वो अपना पॉडकास्ट भी होस्ट करती हैं, जहां वो दूसरे पोर्न स्टार्स के इंटरव्यू करती हैं. अपने हालिया एपिसोड में उन्होंने अपने फैंस की अजीब हरकतों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक बार स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान किसी व्यक्ति ने उन्हें काट लिया था.  


ये भी पढ़ें -चीन की इस इंटरनेट सनसनी पर लगा 16 अरब रुपये का जुर्माना, जानें क्या हैं आरोप?


‘देखकर बेकाबू हो जाते हैं लोग’


लीसा ने कहा, ‘बतौर पोर्न स्टार कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. लोग हमें देखकर बेकाबू हो जाते हैं. मुझे भी ऐसी कई घटनाओं से गुजरना पड़ा, लेकिन एक प्रशंसक की भयानक डिमांड मुझे अब भी याद है. वो कुछ ऐसा चाहता था जिसे सुनकर ही मेरे दिमाग सुन्न हो गया था’. दरअसल, लीसा के एक चाहने वाले ने उनसे कहा कि वो अपने दो दांत उखाड़कर नीलम कर दें, वो उन्हें खरीदना चाहता है. 


मिलते-रहते थे डरावने मैसेज 


इस अजीब और भयानक डिमांड को सुनकर लीसा हैरान रह गईं. उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आया कि क्या जवाब दूं. आखिर कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है’?. लीसा ने बताया कि उन्हें तरह-तरह के मैसेज मिलते थे, जिसमें कभी कोई अकेले मिलने का अनुरोध करता था, तो कभी कोई हर पल नजर रखने की बात कहता था. यह सबकुछ कभी-कभी बेहद डरावना हो जाता था.