चीन की इस इंटरनेट सनसनी पर लगा 16 अरब रुपये का जुर्माना, जानें क्या हैं आरोप?
Advertisement
trendingNow11052946

चीन की इस इंटरनेट सनसनी पर लगा 16 अरब रुपये का जुर्माना, जानें क्या हैं आरोप?

हुआंग वेई को सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीमिंग के जरिए उत्पाद बेचने की कला के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने नूडल्स से लेकर व्यावसायिक रॉकेट लॉन्च सर्विस तक बेची है. अपनी इसी काबिलियत के चलते उन्हें 2021 में टाइम पत्रिका की 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में नामित किया गया था.

फाइल फोटो: Globeecho

बीजिंग: चीन की लाइवस्ट्रीमिंग (Chinese Live-Streamer) क्वीन हुआंग वेई (Huang Wei) पर टैक्स चोरी (Tax Evasion) के आरोप में 160 मिलियन पाउंड (16,06,59,96,144 रुपये) का जुर्माना लगा है. सरकार ने वेई के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें टैक्स और जुर्माने की राशि जल्द से जल्द भरने का आदेश दिया है. सरकार की इस कार्रवाई के बाद से टैक्स चोरी के लिए हुआंग वेई की आलोचना भी शुरू हो गई है. 36 साल की वेई चीन में इंटरनेट सेलिब्रेटी बन गई हैं. उन्हें विया (Viya) के नाम से भी जाना जाता है. 

  1. लाइवस्ट्रीमिंग की क्वीन मानी जाती हैं हुआंग वेई
  2. 36 साल की उम्र में बन गई हैं इंटरनेट सेलिब्रेटी
  3. टैक्स और जुर्माना जल्द से जल्द चुकाने का आदेश 

सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ई-कॉमर्स लाइवस्ट्रीमर वेई के चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Weibo पर 18 मिलियन और Taobao पर 80 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन पर 2019-2020 में व्यक्तिगत आय, टैक्स और अन्य अपराधों को छिपाने के लिए भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की रकम 1.34 बिलियन युआन (160 मिलियन पाउंड) है. भारतीय मुद्रा में ये रकम 16 अरब रुपये के करीब बैठती है. 

ये भी पढ़ें-तालिबान ने पाकिस्तानी सैनिकों को सामने से दी धमकी, 'हमारे साथ युद्ध के लिए तैयार रहो'

टैक्स चोरी के लिए मांगी माफी

दक्षिणी चीन के शहर हांग्जो में टैक्स ब्यूरो के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग ने हुआंग वेई को बैक टैक्स, लेट फीस और जुर्माने में 1.34 बिलियन युआन का भुगतान करने का आदेश दिया है. वहीं, लाइवस्ट्रीमिंग क्वीन ने टैक्स चोरी के लिए माफी मांगी है. वेई ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे अपने टैक्स नियमों के उल्लंघन के लिए गहरा खेद है, मैं इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा दी गई सजा को पूरी तरह से स्वीकार करती हूं’.

कोई भी प्रोडक्ट हो, बेच ही लेती हैं

हुआंग वेई को सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीमिंग के जरिए उत्पादों को बेचने की कला के लिए पहचाना जाता है. उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग Taobao प्लेटफॉर्म पर नूडल्स से लेकर व्यावसायिक रॉकेट लॉन्च सर्विस तक बेची है. ऑनलाइन सेल्सपर्सन वेई अरबों रुपये के उत्पाद ऑनलाइन बेच चुकी हैं. अपनी कला के चलते वह खरीदारों को कॉस्मेटिक्स, कपड़े जैसी अन्य चीजों पर लाखों डॉलर खर्च करने के लिए मना ही लेती हैं. इसी काबिलियत के चलते उन्हें 2021 में टाइम पत्रिका की 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में नामित किया गया था.

 

Trending news