US Presidential Election 2024: अमेरिका में इस साल के आखिर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. दुनिया की एकमात्र महाशक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति पूरी दुनिया का एक तरह से शक्ति केंद्र होता है, जिसकी नीतियों से विश्व के तमाम हिस्से अलग-अलग रूप में प्रभावित होते हैं. ऐसे में अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव स्वाभाविक रूप से सभी देशों के लिए दिलचस्पी का विषय बन जाता है. इस बार भी 2020 की तरह जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच भिड़ंत होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सभी देश आकलन कर रहे हैं कि उनके लिए किस नेता का अमेरिकी राष्ट्रपति चुना जाना फायदेमंद होगा. अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव पर अपनी राय जाहिर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बाइडेन अधिक अनुभवी व्यक्ति'


एक क्रेमलिन समर्थक पत्रकार पावेल जरुबिन को ऑन-कैमरा इंटरव्यू देते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाडेन डोनाल्ड ट्रम्प की तुलना में रूस के लिए बेहतर हैं. इसकी वजह पूछे जाने पर पुतिन ने कहा, वे अधिक अनुभवी व्यक्ति हैं. उनका अनुमान लगाया जा सकता है. वह एक पुराने जमाने के मंझे हुए राजनेता हैं.


'जिसे अमेरिकी जनता चुनेगी, उसके साथ करेंगे काम'


अपने इस जवाब के साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि रूस अमेरिका के किसी भी उस नेता के साथ काम करेगा, जो चुनाव में अमेरिकी लोगों का विश्वास जीतेगा. पुतिन ने चुनाव लड़ने के लिए बाडेन की उम्र और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को खारिज कर दिया. 


सहयोगी वेबसाइट के मुताबिक बिडेन की उम्र और मानसिक स्वास्थ्य पर उठ रहे सवालों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब वे 2021 में मिले थे, तो उन्हें कुछ भी अजीब नजर नहीं आया था.


'बाइडेन से मुलाकात में कुछ अजीब नहीं था'


उन्होंने पुरानी मुलाकात को याद करते हुए कहा, 'तब भी (तीन साल पहले) लोग कह रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद संभालने में  अक्षम थे, हालांकि मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा. हां, यह जरूर है कि वे लगातार कागजात देख रहे थे, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं भी वही करता रहा. इसलिए इस मुलाकात में कुछ भी अजीब नहीं था.' 


पुतिन ने आगे कहा कि वर्तमान प्रशासन (राष्ट्रपति) के कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए, राजनीतिक स्थिति को समझना चाहिए. पुतिन ने यूक्रेन युद्ध में अमेरिकी हथियारों की सप्लाई पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि मौजूदा प्रशासन (अमेरिकी सरकार) के एक्शन बेहद हानिकारक और गलत है.'


'पश्चिमी नेताओं ने रूस से नाटो पर झूठ बोला था'


उन्होंने दावा किया कि पश्चिमी नेताओं ने 'ईस्ट में नाटो का विस्तार नहीं करने' के बारे में रूस से झूठ बोला था. पुतिन ने इस बात पर खेद जताया कि उन्होंने फरवरी 2022 से पहले यूक्रेन में सक्रिय कार्रवाई शुरू नहीं की थी. पुतिन ने कहा कि यह युद्ध डेढ़ साल पहले ही खत्म हो चुका होता, अगर मार्च 2022 में इस्तांबुल में हुए समझौते को पूरा कर दिया जाता. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे किन समझौते का जिक्र कर रहे थे.