Israel-US Relations: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल के शीर्ष अधिकारियों से सोमवार को गाजा में युद्ध के बाद के लिए योजना को स्वीकार कर उसे लागू करने की अपील की. इतना ही नहीं उन्होंने संयुक्त राष्ट्र (संरा) सुरक्षा परिषद द्वारा मंजूर किए गए पहले संघर्षविराम प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए हमास पर और अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की भी वकालत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लिंकन ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति आब्देल फतेह अल-सिसी से बातचीत करने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योआव गैलेंट से मुलाकात की. बता दें  पिछले साल अक्टूबर में इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से अपने आठवें और हालिया पश्चिमी एशिया दौरे पर पहुंचे हैं.


प्रस्ताव लागू करने में आ रही अड़चनें
इजराइल द्वारा बंधकों की रिहाई के लिए अभियान चलाए जाने के बाद प्रस्ताव को लागू करने में नई अड़चनें आ रही हैं. इजरायल के अभियान में कई फिलिस्तीनी मारे गए हैं और नेतन्याहू की सरकार में उथल-पुथल मच गई है.


विदेश विभाग ने बताया, 'ब्लिंकन ने नेतन्याहू से कहा कि अमेरिका और दुनिया के अन्य नेता राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा तैयार किए गए इस संघर्ष विराम प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. यह प्रस्ताव गाजा में तुरंत संघर्षविराम, सभी बंधकों की रिहाई और पूरे गाजा में मानवीय सहायता वितरण में वृद्धि का सूत्रधार बनेगा.'


हमास ने किया प्रस्ताव का समर्थन
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा अमेरिका समर्थित संघर्ष विराम प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद हमास ने कहा कि वह प्रस्ताव का स्वागत करता है. फिलिस्तीनी ग्रुप ने कहा कि वह इसे लागू करने के लिए इजराइल के साथ सीधी बातचीत न कर मध्यस्थों के साथ काम करने के लिए तैयार है.


ब्लिंकन ने हमास से इसे स्वीकार करने का फिर से आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को अंतरराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त है और इजराइल इसे स्वीकार कर चुका है.


(इनपुट - एजेंसी)