नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर ये वायरस आया कहां से है? अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने रविवार को कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि कोरोना वायरस चीन में वुहान की एक प्रयोगशाला से ही निकला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एबीसी के कार्यक्रम 'दिस वीक' पर उन्होंने कहा, 'इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि यही वो जगह है जहां से ये सब शुरू हुआ था.'


चीन ने इस मामले को जिस तरह लिया पोम्पिओ ने उसकी बहुत आलोचना की थी, लेकिन उन्होंने इस बात का जवाब नहीं दिया कि क्या चीन ने इस वायरस को जानबूझकर फैलाया था. 


ये भी पढ़ें- Lockdown खत्म होने के बाद एयरपोर्ट पर रहेगी ऐसी व्यवस्था, पहले से ही कर लें तैयारी वरना पड़ेगा पछताना


एबीसी न्यूज' से बात करते हुए माइक पोम्पिओ ने अमेरिकी खुफिया विभाग के उस बयान पर भी सहमति जताई, जिसमें मोटे तौर पर कहा गया है कि कोविड-19 वायरस मनुष्य द्वारा निर्मित नहीं है या इसे अनुवांशिक रूप से विकसित नहीं किया गया है. हालांकि उन्होंने ट्रंप के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इस वायरस के वुहान के लैब से निकलने के पर्याप्त सबूत हैं. 


बता दें कि जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1450 लोगों की मौत हो गई है. रविवार तक अमेरिका में COVID-19 के कुल मामलों की संख्या 1.1 मिलियन से अधिक थी और यहां 67,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.


ये भी देखें-