भारत, चीन से आयातित फ्लोरोपॉलीमर पर कोई एंटी डंपिंग शुल्क नहीं: USITC
अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (यूएसआईटीसी) ने भारत और चीन से आयातित सिंथेटिक फ्लोरोपॉलीमर पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है. फ्लोरोपॉलीमर का इस्तेमाल खाना पकाने वाले बर्तनों में नॉन स्टिक परत चढ़ाने में होता है. आयोग ने पाया है कि भारत और चीन से आने वाले पॉलीटेट्राफ्लोरा एथिलीन या पीटीएफई रेसिन अमेरिका में उचित मूल्य से कम पर बेचे गए थे.
वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (यूएसआईटीसी) ने भारत और चीन से आयातित सिंथेटिक फ्लोरोपॉलीमर पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है. फ्लोरोपॉलीमर का इस्तेमाल खाना पकाने वाले बर्तनों में नॉन स्टिक परत चढ़ाने में होता है. आयोग ने पाया है कि भारत और चीन से आने वाले पॉलीटेट्राफ्लोरा एथिलीन या पीटीएफई रेसिन अमेरिका में उचित मूल्य से कम पर बेचे गए थे.
यूएसआईटीसी ने शुक्रवार को कहा कि चीन और भारत से आयातित इस उत्पाद पर कोई डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का आदेश नहीं जारी किया जायेगा.
इस मामले में विदेशी निर्यातकों के वकील धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि यूएसआईटीसी की कार्यवाही में विदेशी निर्यातकों को बहुत कम सफलता मिलती है. इसे देखते हुये भारतीय पीटीएफई निर्यातकों की यह आसाधारण जीत उल्लेखनीय है. चौधरी ने कहा कि भारत के पीटीएफई निर्यातकों की इस जीत से उन्हें अमेरिकी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी.