वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (यूएसआईटीसी) ने भारत और चीन से आयातित सिंथेटिक फ्लोरोपॉलीमर पर डंपिंग रोधी शुल्क नहीं लगाने का फैसला किया है. फ्लोरोपॉलीमर का इस्तेमाल खाना पकाने वाले बर्तनों में नॉन स्टिक परत चढ़ाने में होता है. आयोग ने पाया है कि भारत और चीन से आने वाले पॉलीटेट्राफ्लोरा एथिलीन या पीटीएफई रेसिन अमेरिका में उचित मूल्य से कम पर बेचे गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएसआईटीसी ने शुक्रवार को कहा कि चीन और भारत से आयातित इस उत्पाद पर कोई डंपिंग रोधी शुल्क लगाने का आदेश नहीं जारी किया जायेगा. 


इस मामले में विदेशी निर्यातकों के वकील धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि यूएसआईटीसी की कार्यवाही में विदेशी निर्यातकों को बहुत कम सफलता मिलती है. इसे देखते हुये भारतीय पीटीएफई निर्यातकों की यह आसाधारण जीत उल्लेखनीय है. चौधरी ने कहा कि भारत के पीटीएफई निर्यातकों की इस जीत से उन्हें अमेरिकी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी.