Conjunction of Two Planets: आसमान में जुपिटर और वीनस ग्रहों का संयोजन देख अमेरिका के एक शहर के निवासी चौंक गए. दो ग्रह आकाश में डॉट्स की तरह दिखाई दिए, जिसने स्टैनिस्लास काउंटी में बहुत से लोगों को हैरान कर दिया. लोगों ने आपातकालीन नंबर पर कॉल करनी शुरू कर दी  जिसके बाद प्रसाशन की ओर से एक स्पष्टीकर जारी किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टैनिस्लास काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लोगों से 911 पर कॉल करना बंद करने के लिए कहा. शेरिफ कार्यालय की ओर से कहा गया, ‘क्या आप इन रोशनियों को आकाश में देख रहे हैं,  चिंतित न हों क्योंकि नासा ने कहा था कि बृहस्पति और शुक्र पहली मार्च को पश्चिमी आकाश में दिखाई देंगे. इसकी रिपोर्ट करने का कोई कारण नहीं है.’


दोनों ग्रहों के बीच रह गई सिर्फ इतनी दूरी
यूएसए टुडे के अनुसार, आकाश में दो सबसे चमकीले ग्रह संयोजन के दौरान बेहद नजदीक आ गए थे, यह संयोजन 1 मार्च को अपने चरम पर था. दोनों ग्रह एक दूसरे से सिर्फ 400 मिलियन मील दूर थे.


दो ग्रहों का करीब आना लोगों के लिए कौतूहल का विषय था. वे इस दुर्लभ घटना को अपनी डिवाइस में कैद करने और इसे ऑनलाइन शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए.


द मोडेस्टो बी के अनुसार एक लेफ्टिनेंट ने बताया, 'स्टैनिस्लास काउंटी शेरिफ कार्यालय के सोशल मीडिया पोस्ट ने उज्ज्वल ग्रहों के संबंध में मिल रही कॉलों की संख्या को कम करने में मदद की.'


दो ग्रहों के बीच अक्सर होता है संयोजन
फरवरी के दौरान, दोनों ग्रह चंद्रमा के साथ संरेखित थे और एक-दूसरे के करीब आ रहे थे. नासा के अनुसार, दो ग्रहों के बीच संयोजन अक्सर सौर मंडल में होता है क्योंकि "ग्रह लगभग एक ही प्लेन- एक्लिप्टिक प्लेन -  में सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करते हैं और इस तरह हमारे आकाश में समान पथ का पता लगाते हैं.’


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे