Viertola school : फिनलैंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है, कि फिनलैंड के वांटा में स्थित Viertola school में मंगलवार (24 अप्रैल, 2024) को गोलीबारी हुई है, जिसकी वजह से 3 बच्चे घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि बच्चों पर फायरिंग करने वाला 12 साल का ही नाबालिग है. जिसे पुलिस ने अब पकड़ लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


स्थानीय प्रशासन ने कहा कि Viertola school में पहली से नौवीं कक्षा तक के 800 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल Sari Laasila ने आगे कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. ऐसे में इसको लेकर अभी कुछ कहना करना सही नहीं है. 


 



एक अधिकारी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी हैंडगन आरोपी के एक रिश्तेदार की है. साथ ही उन्होंने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने फायरिंग करने की बात स्वीकार की है. लेकिन अभी इसे अंजाम देने के कारण का खुलासा नहीं किया है. 


 



फिनलैंड के PM ने जताया दुख


फिनलैंड के प्रधानमंत्री पेटेरी ओर्पो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि वह गोलीबारी की घटना से ‘‘बेहद दुखी’’ हैं.  साथ ही राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब ने भी घटना को चौंकाने वाला करार देते हुए पीड़ित के परिजनों के लिए संवेदना जताई है. 


 


स्कूल पहले भी हुई है फायरिंग 


फिनलैंड में पहले भी स्कूल में गोलीबारी की ऐसी घटनाएं हुई हैं. सितंबर 2008 में 22 वर्षीय एक छात्र ने दक्षिण पश्चिमी फिनलैंड में एक कॉलेज में पिस्तौल से गोलीबारी कर 10 लोगों को मार डाला और फिर खुद को भी गोली मार ली थी.