Vivek Ramaswamy: डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में दो महीने बाद वापसी से पहले ट्रंप 2.0 कैबिनेट अपने मिशन में लग गई है. राष्ट्रपति-चुनाव में ट्रंप ने पहले सभी सात स्विंग राज्यों में जीत हासिल की और अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल की. इसके बाद अपने सबसे बड़े समर्थकों में से एक अरबपति एलन मस्क को सहयोगी विवेक रामास्वामी के साथ सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का प्रमुख नियुक्त कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवेक रामास्वामी को बनाया (DOGE)
अब वह अन्य शीर्ष सहयोगियों के नाम तय करने में लगे हैं जो अगले चार वर्षों के लिए सरकार की रणनीति तैयार करेंगे. इससे पहले एंटरप्रेन्योर से नेता बने विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती का संकेत दिया है. रामास्वामी को टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) का प्रभारी नामित किया गया है. भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ने गुरुवार को फ्लोरिडा के ‘मार-ए-लागो’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं और एलन मस्क ऐसी स्थिति में हैं कि हम लाखों गैर निर्वाचित संघीय नौकरशाहों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. हम इस तरह देश को बचाएंगे.’’


देश को बेहतर बनाने के लिए कटौती
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पिछले चार साल में यह विश्वास करना सिखाया गया है कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है, हम प्राचीन रोमन साम्राज्य के अंत में हैं. ... मुझे नहीं लगता कि हमें यह सोचना चाहिए कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है. मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ, उसके साथ हम फिर से एक उत्थानशील राष्ट्र बन गए हैं. एक ऐसा राष्ट्र, जिसके सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं.’’


सरकारी नौकरी में कटौती क्यों?
इस बीच, मस्क और रामास्वामी ने घोषणा की कि वे सरकारी दक्षता मंत्रालय (डीओजीई) के कार्यों की प्रगति पर अमेरिकी जनता को ताजा जानकारी देने के लिए हर हफ्ते ‘लाइवस्ट्रीम’ करेंगे. रामास्वामी ने कहा, ‘‘डीओजीई का काम एक ऐसी सरकार बनाना है जिसका आकार और दायरा ऐसा हो जिस पर हमारे संस्थापकों को गर्व हो. मैं और एलन मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हमें दिए गए आदेश को पूरा करने के लिए तत्पर हैं.’’ उन्होंने तर्क दिया कि बहुत अधिक नौकरशाही का मतलब है-कम नवोन्मेष और अधिक लागत.