Model Laurie quiz before dating: केवल कुछ सवालों के जवाब देकर किसी हॉट लड़की के साथ डेट का मौका पाना कोई बुरा आइडिया नहीं है.  हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यूरोप की एक सोशल मीडिया सेलिब्रेटी और डिजिटल कंटेट क्रिएटर मॉडल अपने साथ डेट पर जाने की इच्छा रखने वालों का टेस्ट लेती है. इस मॉडल का नाम लॉरी (Laurie ) है जिसका कहना है कि उसे अपनी खूबसूरती या काबिलियत का कोई घमंड नहीं है, बस पार्टनर कैसा हो ये चुनना उसका अधिकार है. लॉरी के मुताबित यह एक मैचमेकर के साथ काम करने जैसा है, जिसमें केवल आप ही जानते हैं कि सामने वाला आपके साथ वक्त बिताने लायक है या नहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनियाभर में कॉमन है डेटिंग का चलन


आज के दौर में डेटिंग का कॉन्सेप्ट आम हो चुका है. माना जाता है कि आज के अधिकांश लड़के-लड़कियों के पास भले ही कोई काम-धंधा हो या न हो, पर उनके बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड जरूर होते हैं. ऐसे में इस सेलिब्रेटी के फैंस का कहना है कि अगर एक कामयाब और खूबसूरत लड़की अपना बेहतर पार्टनर चुनने के लिए सिविल सेवा जैसा मुश्किल इंटरव्यू (UPSC Interview) भी ले रही है तो इसमें कोई बुराई है, क्या पता कल को आपकी ही लॉटरी निकल आए.


एडल्ट कंटेट बनाती है मॉडल


'लैड बाइबल' की रिपोर्ट के मुताबिक लौरी (Laurie) नाम की ये खूबसूरत लड़की एडल्ट कंटेट परोसने वाली वेबसाइड 'ओन्लीफैंस' की स्टार मॉडल (Onlyfans model Laurie) है उसके करोड़ों चाहने वाले हैं पर वो सिंगल है. कुछ और रिपोर्ट्स की मानें तो लॉरी पर्सनल मोबाइल नंबर देकर वीडियो कॉल करने के लिए फैंस से 4 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. कुछ दिनों पहले वो तब सुर्खियों में थीं जब उन्होंने अपने फैंस को ये हक दिया था कि वो उनकी लाइफ को कंट्रोल करें और ये बताएं कि वो अपनी डेली लाइफ का रुटीन कैसे सेट करें. फिलहाल तो सोशल मीडिया पर उनके नाम पर इसलिए बवाल कटा है क्योंकि अब ये पता चला है कि वो डेटिंग करने से पहले लड़कों का मुश्किल IQ टेस्ट लेती हैं. बढ़िया पार्टनर ढूंढने के लिए लॉरी ने बाकायदा 10 सवालों का एक सेट तैयार किया है. लॉरी को सही लड़का चुनने में दिक्कत थी, इसलिए वो सभी को एक क्विज खिलाती हैं. 


इंटरव्यू में पूछती है ऐसे-ऐसे सवाल


लॉरी के क्वेश्चन पेपर में कुछ आसान सवाल हैं तो कुछ बड़े ही मुश्किल. लॉरी के क्वेश्चनायर की बात करें तो उनका पहला सवाल ये हो सकता है कि किसी लड़की के कितने पार्टनर होने चाहिए? कुछ और सवालों की बात करें तो 'पहली डेट पर किसे बिल पे करना चाहिए'? लड़के और लड़की में 'किसको पहले प्रपोज करना चाहिए'? ब्लाइंड डेट पर 'आप मेरे साथ कौन सा एक्स्ट्रीम स्पोर्ट या एडवेंचर गेम खेलना चाहेंगे'? और 'मैं कुछ पलों के लिए आंखे बंद करूं तो आप क्या करेंगे?'


ऐसे में अगर आप भी लॉरी को डेट करना चाहते हैं तो यकीनन आपको भी ऐसे कुछ अजीबोगरीब सवालों का जवाब देना होगा. अगर आपका आईक्यू लेवल शानदार रहा तो आप भी इस स्टार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकते हैं.