लॉस एंजिलिस: पेरिस में आतंकी हमलों का शिकार हुए लोगों की याद में एक कंसर्ट के दौरान श्रद्धांजलि देते समय पॉप गायिका मडोना की आंखें भर आयीं। स्वीडन के स्टॉकहोम में कंसर्ट के समय उन्होंने श्रद्धांजलि दी।  यूट्यूब पर पोस्ट एक वीडियो में मडोना ने कहा, ‘शो करते वक्त मुश्किलें आयी। कल जो हुआ उसे भूल नहीं पा रही। पेरिस में कल रात दुखद हत्याओं, कत्लेआम और मूखर्तापूर्ण तरीके से मूल्यवान जिंदगी को बर्बाद करने की घटना दिमाग में चलती रही।’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



मडोना ने कहा, ‘जब लोग अपने प्रियजनों को खोकर रो रहे हैं तो मैं यहां आकर कैसे डांस कर सकती हूं ?’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन ये लोग यही चाहते हैं । ये हमारी आवाज बंद करना चाहते हैं । लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे ।’ ‘लाइक ए प्रेयर’ की प्रस्तुति से पहले मडोना ने कहा कि केवल मोहब्बत ही दुनिया को बदल सकती है और उन्होंने प्रशंसकों से हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ पल मौन रखने को कहा।