Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान में लोकसभा चुनाव के रण में भले ही प्रदेश की सभी 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान समाप्त हो गया हो,लेकिन 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान अजमेर लोकसभा सीट के एक बूथ पर कल 2 मई को पुनर्मतदान होगा.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान में लोकसभा चुनाव के रण में भले ही प्रदेश की सभी 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान समाप्त हो गया हो,लेकिन 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान अजमेर लोकसभा सीट के एक बूथ पर कल 2 मई को पुनर्मतदान होगा.
कल दुबारा वोट डालें जायेंगे
मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195पर कल दुबारा वोट डालें जायेंगे. इस बूथ पर तैनात मतदानकर्मियों की और से 26 अप्रैल को मतदान खत्म होने के बाद मतदाता रजिस्टर को लापरवाही पूर्वक कही खो दिया था जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी थी और उसके परीक्षण के बाद
#Ajmer : अजमेर संसदीय सीट के एक बूथ पर कल होगा पुनर्मतदान
26 अप्रैल को हुए मतदान में पोलिंग पार्टी की और से मतदाता रजिस्टर हो गया था गायब, कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, आज मतदान दल को ट्रेनिंग के बाद किया गया रवाना, मसूदा विधानसभा के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर… pic.twitter.com/kDbmyG6pAF
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 1, 2024
ट्रेनिंग के बाद रवाना
चुनाव आयोग ने इस बूथ पर दुबारा मतदान कराने के आदेश दिए हैं. आज इस बूथ पर तैनात रहने वाली पोलिंग पार्टी और एक रिजर्व पोलिंग पार्टी को ट्रेनिंग के बाद रवाना किया गया. साथ ही एहतियात के तौर पर तीन रिजर्व ईवीएम मशीन भी रवाना की गई हैं. इस बूथ पर कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक पुनर्मतदान किया जायेगा.
यह भी पढ़ें:Churu News: शराब के नशे में धुत था जननी एक्सप्रेस का चालक,मेडिकल स्टोर में घुसी..