Hawai Chappal: हवा में नहीं उड़ती, फिर भी स्लीपर कहलाती है `हवाई चप्पल`, ऐसा क्यों?
Slippers or Hawai Chappal: पैरों में पहने जाने वाली स्लीपर्स को हवाई चप्पल क्यों कहते हैं? इसकी वजह बहुत से लोग नहीं जानते होंगे. दरअसल इस सवाल के तार भारत से हजारों किलोमीटर दूर विदेशों से जुड़ते हैं. तो स्लीपर आखिर कैसे बनी हवाई चप्पल आइए आपको बताते हैं इसकी रोचक वजह.
Why Slippers called Hawai: जूते हों या चप्पल, सैंडल हो या स्लीपर्स अमीर और गरीब सब अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से अपने पैरों की सुरक्षा के लिए इन्हें कैरी करते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा है कि पैरों में पहनी जाने वाली चप्पल को हवाई चप्पल ही क्यों कहा जाता है. हम सभी के पैरों को धूल और धूप से बचाने वाली चप्पल का नाम हवाई (Hawai Chappal) क्यों पड़ा, जबकि ये तो हवा में उड़ती भी नहीं है. इसके पीछे की क्या वजह है? क्या है चप्पल का इतिहास और भूगोल? आईए आपको सबकुछ तसल्ली से बताते हैं.
'कही सुनी पर मत जाइए'
हालांकि हाजिर जवाब लोग जिनका आईक्यू (IQ) लेवल आम लोगों से कुछ ज्यादा तेज हैं वो इस सवाल के जवाब में यह कह सकते हैं कि हवाई चप्पल पहनने से काफी रिलैक्स यानी हल्का महसूस होता है. इसका वजन हल्का होता है इसलिए इसे हवाई चप्पल कहा जाता होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. ये तर्क गलत है. हवाई चप्पल को कई और नामों से भी पहचाना जाता है. हमारे पैरों को सुरक्षित रखने वाली रोजमर्रा की इस सबसे जरूरी चीज के नाम के आगे 'हवाई' शब्द कैसे लगा इसके तार विदेश से जुड़ते हैं.
देशी नाम विदेशी कनेक्शन
दरअसल हवाई चप्पल (Hawai Chappal) का ये नाम उसकी उत्पत्ति से जुड़ा है. माना जाता है कि मशीनों का अविष्कार विदेशों में हुआ. यानी औद्धोगिक क्रांति की शुरुआत यूरोप और अमेरिका से हुई. दुनिया समेत भारत की बात करें तो पहले के जमाने में अधिकांश लोग अपने गांव और घरों में नंगे पैर ही चलते थे. हालांकि कुछ लोग लकड़ी से बनी खड़ाऊ और अन्य चीजों से बनी पादुका पहनते थे. हालांकि उन्हें पहनना आसान नहीं होता था. ऐसे में विदेशों में मशीनों से ऐसी हल्की और सुविधाजनक चप्पल बनाने का ख्याल किसी के दिमाग में आया होगा.
अमेरिका से आया ये नाम?
दरअसल कुछ अमेरिका मीडिया रिपोर्ट्स और इतिहासकारों के मुताबिक, अमेरिका में हवाई नाम का एक आइलैंड (Hawai Island, America) है. इस आइलैंड में एक खास पेड़ बहुतायत में पाया है, जिसे स्थानीय लोग टी के नाम से जानते हैं. इसी पेड़ से एक खास रबर जैसा फैब्रिक बनता है जो काफी लचीला होता है. इसी से चप्पल बनाई जाती है. इस कारण इन्हें हवाई चप्पल कहते हैं.
जापान का जिक्र भी जरूरी
जापान का संबंध भी हवाई चप्पलों से रहा है. हम लोग जिस डिजाइन की चप्पलें (Hawai Chappal) पहनते हैं इसी तरह की चप्पलें जापान में बहुत पहले से पहनी जाती थीं. कहा जाता है कि अमेरिका के हवाई आइलैंड में काम करने के लिए जापान से ही मजदूर भेजे गए थे. ये मजदूर जापान की चप्पल पहनकर हवाई गए थें, जिस तरह की चप्पल पहनकर वे हवाई गए थे, वहां उसी प्रकार की चप्पलें बनाई जाने लगी और इन्हें ही हवाई चप्पल के नाम से जाना जाने लगा.
इस तरह मशहूर हुई चप्पल
इन चप्पलों का इतिहास काफी पुराना रहा है. कई देशों से होते हुए ये चप्पल भारत में आई हैं. हालांकि अपने देश में इस चप्पल को लाने का क्रेडिट बाटा को जाता है. इससे पहले ब्राजील में हवाईनाज नाम की एक कंपनी ने भी चप्पल को दुनियाभर में फेमस किया था.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकिल में प्रकाशित जानकारी इंटरनेट पर मौजूद सामग्री और विदेशी मीडिया की रिपोर्टस पर आधारित है. Zee न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)