नई दिल्ली: फ्लाइट (Flight) में सफर करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है. सुरक्षित सफर के लिहाज से कई नियम भी बनाए जाते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है, लेकिन कुछ लोग नियम तोड़ने में माहिर होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अमेरिका से सामने आया है, जिसमें एक महिला यात्री फ्लाइट अटेंडेट के साथ मारपीट करती हुई दिख रही है.


फ्लाइट अटेंडेंट को जड़े थप्पड़


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेली स्टार में छ्पी एक खबर के अनुसार कैलिफॉर्निया (California) की रहने वाली विवियाना क्वीनोनेज (Vyvianna Quinonez) महिला को फ्लाइट अटेंडेंट ने सीट बेल्ट पहनने और सीट ट्रे बंद करने को कहा था, जिस पर महिला भड़क गई और फ्लाइट अटेंडेंट के साथ हाथापाई करने लगी. महिला ने फ्लाइट अटेंडेंट को मुक्के भी जड़ दिए. फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने महिला की इस हरकत का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो गया है. घटना साउथवेस्ट एयरलाइंस की है और ये फ्लाइट सैक्रेमैंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सैन डियागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी.



ये भी पढ़ें: British Journalist ने बयां की झूठे प्यार में फंसने की कहानी, Video के नाम पर ब्लैकमेल करता था Boyfriend


तोड़ दिए तीन दांत 


महिला ने फ्लाइट में मास्क भी ठीक से नहीं पहना था. उसने फ्लाइट अटेडेंट को मुक्का मारे, जिससे उसके चेहरे पर काफी चोट आई. फ्लाइट अटेंडेंट की आंख के नीचे 4 टांके लगे और इस लड़ाई में उसके तीन दांत भी टूट गए. बाद में एक अन्य यात्री दोनों के बीच में आया और फ्लाइट अटेंडेट को बचाया. लेकिन तब तक महिला ने उसको घायल कर दिया था.


VIDEO



ये भी पढ़ें:इंटरव्यू में 300 बार रिजेक्ट हुआ तो किया ऐसा काम, शोहरत तो मिली लेकिन फिर भी नहीं मिली नौकरी


इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है, जिसके बाद इस करतूत के लिए महिला को हिरासत में ले लिया है. इस मामले में आरोपी महिला को 20 साल तक की सजा हो सकती है.