नई दिल्ली: किसी भी महिला के जीवन में मां बनना सबसे खूबसूरत अहसास होता है. लेकिन कई बार मेडिकल कंडीशन (Rare Medical Condition) ऐसी बन जाती है कि मां बनना नामुमकिन सा लगने लगता है. ऐसा ही हुआ नाओमी एलन (Niomi Allan) के साथ जब उन्हें पता चला कि उनके शरीर में गर्भाशय (Uterus) ही नहीं है लेकिन इसके बाद भी एलन मां बनीं. 


न यूट्रस, न ही वॉम्ब


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्कॉटलैंड की नाओमी एलन (Niomi Allan) ने पहली बार अपना अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) कराया तो मेडिकल स्टाफ को लगा कि शायद नाओमी (Niomi Allan) ठीक तरह से पानी पीकर नहीं आई हैं. जिसकी वजह से उनके शरीर में गर्भाशय (Uterus) दिखाई नहीं दे रहा है. MRI स्कैन के बाद पता चला कि नाओमी के शरीर में न तो यूट्रस है और न ही वॉम्ब. इसके सात ही तय हो गया कि नाओमी प्राकृतिक तौर पर कभी भी मां नहीं बन सकतीं.


पीरियड न होने पर मां को हुई जानकारी


Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक नाओमी की इस रेयर कंडीशन के बारे में बचपन में ही उनके घर वालों को संकेत मिलने लगे थे. नाओमी की इस कंडीशन के बारे में उनकी मां को तब पता चला जब वो 12 साल की थीं. सामान्य तौर पर इस उम्र में लड़कियों को पीरियड आते हैं, लेकिन नाओमी को नहीं आए. इसके बाद नाओमी की मां उन्हें डॉक्टर के पास ले गईं. डॉक्टर ने उनकी काउंसिलिंग भी की, लेकिन नाओमी तब इस बात की गंभीरता को समझ नहीं पाईं. वे बेफिक्र होकर आराम से अपनी जिंदगी जीती रहीं.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला एंकर ने TV शो में पूछे ऐसे सवाल, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट


कितनी महिलाओं को होती है ये दिक्कत?


नाओमी को MRKH नाम की दुर्लभ मेडिकल कंडीशन थी. MRKH सिंड्रोम 5,000 महिलाओं में से एक को प्रभावित करता है. नाओमी को तब इस बात से ज्यादा धक्का लगा जब उनके ब्वॉयफ्रेंड ने ही उनका कई बार मजाक बनाया. इसके बाद नाओमी दूसरे रिलेशनशिप में गई और अपने नए पार्टनर को अपनी स्थिति के बारे में बताया. नाओमी और उनके पार्टनर ने सरोगेसी के जरिये अपने बायोलॉजिकल बच्चे को इस दुनिया में लाने का निर्णय लिया. आखिरकार उनकी कोशिश रंग लाई और सरोगेसी के जरिये नाओमी एलन और सेम की बेटी इलियाना इस दुनिया में आई.


LIVE TV