Sex toy dragged through body in MRI Scan: अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है.‌ जिसके बाद हर कोई हैरान हैं. यू.एस. खाद्य एवं औषधि प्रशासन की एक रिपोर्ट में ऐसी घटना का खुलासा हुआ है,‌ जिसके बाद से सोशल मीडिया पर खूब सारे सवाल उठ खड़े हुए हैं. मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अप्रैल को 22 साल की एक लड़की अपना MRI कराने अस्पताल में गई थी, जब वहां डॉक्टर इसकी जांच कर रहे थे तो शरीर के अंदर की तस्वीरें देख हैरान रह गए. जानें पूरा मामला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमआरआई कराने में हुआ खुलासा
द मिरर में छपी रिपोर्ट में यू.एस. स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि " एक लड़की जो बीमार थी, उसका एमआरआई कराने अस्पताल आई हुई थी. एमआरआई के पहले उसके शरीर की पूरी तरह से जांच की गई. जिससे पता चल सके कि उसके शरीर में कोई और धातु तो नहीं है, जांच के दौरान लड़की ने खुद से भी नहीं बताया कि उसके उसके शरीर में "बट प्लग" डाला गया था. बिना डॉक्टर को यह बात बताए लड़की एमआरआई के लिए कमरे में चली गई. जब एमआरआई खत्म हो गई और तकनीशियन टेबल को बाहर खींच रहा था, तो मरीज चिल्लाने लगी.


मरीज दर्द में लगी कराहने
"मरीज ने कहा कि उसे मतली आ रही थी, दर्द हो रहा था और उसे ऐसा लग रहा था कि वह बेहोश हो जाएगी. इस मरीज के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई और उसे अस्पताल भेजा गया. मरीज की हालत ठीक है, यह सुनिश्चित करने के लिए परिवहन से पहले साइट पर रेडियोलॉजिस्ट ने मरीज की जांच की. मरीज ने अभी तक हमारे किसी भी कॉल का जवाब नहीं दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसकी हालत कैसी है."


आखिर एमआईआर में निकला क्या?
एमआईआर में पता चला कि महिला ने अपने शरीर में सेक्स टॉय डलवाया हुआ था. जिसकी वजह से हम जब जांच कर रहे थे तो हमें शरीर के अंदर एक धातु दिखाई दी. जिसकी वजह से महिला को परेशानी हुई. उधर महिला का कहना है कि यह पूरी तरह से सिलिकॉन से बना था. इसके बाद सेक्स टॉय को शरीर से निकाले जाने की तस्वीरें वायरल होने लगी.