घर में बंधक बनी थी महिला, ऑनलाइन गेम ‘वर्डल’ ने बचाई जान; जानें कैसे?
गेम खेलने की आदत एक बुजुर्ग महिला के लिए वरदान साबित हुई. महिला को उसी के घर में बंधक बना लिया गया था. किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, फिर ऑनलाइन गेम ‘वर्डल’ के चलते उसकी जान बच गई.
वॉशिंगटन: ऑनलाइन गेम (Online Game) खेलने वाली एक महिला की जान अपनी इसी आदत के चलते बच गई. वर्ड गेम ‘वर्डल’ (Wordle) ने 80 साल की महिला को अपराधी के चंगुल से निकालने में अहम भूमिका निभाई. दरअसल, अमेरिका के शिकागो में रहने वालीं डेनिस होल्ट (Denyse Holt) को एक शख्स ने उन्हीं के घर में करीब 18 घंटे तक बंधक बना लिया था. होल्ट को लगने लगा था कि अब उनकी जिंदगी खत्म होने वाली है, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनकी जान बच गई.
डर के चलते नहीं निकल रही थी आवाज
डेनिस होल्ट (Denyse Holt) लिंकनवुड के मोर्स एवेन्यू स्थित अपने घर में पांच फरवरी को सो रही थीं, तभी एक न्यूड आदमी उनके घर में खिड़की तोड़कर दाखिल हुआ. उसके हाथ में एक कैंची थी. आरोपी ने महिला को धमकाते हुए बंदी बना लिया. 32 साल के इस आरोपी शख्स की पहचान जेम्स एच डेविस के रूप में हुई है. होल्ट ने बताया कि वो इतना डर गई थीं कि उनकी आवाज भी नहीं निकल रही थी.
ये भी पढ़ें -बच्ची को चिढ़ाते थे क्लासमेट, यहां के राष्ट्रपति ने किया कुछ ऐसा; आप सोच भी नहीं सकते
तहखाने के बाथरूम में कर दिया था बंद
होल्ट ने पुलिस को बताया कि बंधक बने रहने के दौरान वह डेविस के ऑर्डर का पालन कर रही थीं, क्योंकि उनके पास कोई और चारा नहीं था. उन्होंने कहा, ‘आरोपी ने मुझसे कहा कि वो मुझे नुकसान नहीं पहुंचाएगा और छेड़खानी नहीं करेगा. उसने मुझे तहखाने के बाथरूम में बंद कर दिया था. मैं सिर्फ जिंदा रहने और बचने की कोशिश कर रही थी’.
इस वजह से बेटी को हुआ शक
होल्ट ‘वर्डल’ खेलने की आदी हैं और हर रोज अपना स्कोर सिएटल में रहने वाली बड़ी बेटी के साझा करती हैं. ऐसे में जब उन्होंने 5 फरवरी को स्कोर शेयर नहीं किया तो बेटी को चिंता हुई. इसके बाद बेटी ने अपनी मां होल्ट को मैसेज भेजा, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया. मैसेज पढ़े जा रहे थे पर जवाब नहीं दिया जा रहा था. इसलिए बेटी को शक हुआ कि कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर है.
आरोपी की मानसिक हालत नहीं है ठीक
घबराई बेटी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद स्थानीय पुलिस डेनिस होल्ट के घर पहुंची और उन्हें किडनैपर के चंगुल से आजाद कराया. पुलिस ने बताया कि डेविस को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. उसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ गुंडागर्दी, घर पर हथियार से हमला करने, अपहरण और गंभीर हमले के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि वर्डल एक वेब-बेस्ड वर्ड गेम है, जिसमें छह खिलाड़ियों को फाइव-लेटर वर्ड प्रिडिक्ट करने का मौका मिलता है.
इनपुट: AFP