दुनियाभर में कोरोना का खौफनाक मंजर जारी, 30 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या
विश्व में कोरोना से 2 लाख 8 हजार 112 मौतें देखने को मिली हैं.
जेनेवा: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए लोगों की संख्या दुनियाभर में 30 लाख के पार पहुंच गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के ताजा आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक COVID-19 के कन्फर्म मामलों की संख्या बुधवार को 30 लाख 24 हजार 59 बताई गई. जबकि रात 11 बजे सीईटी डब्ल्यूएचओ COVID-19 डैशबोर्ड अपडेट के अनुसार, कुल दर्ज किए गए वैश्विक मामलों में 2 लाख 8 हजार 112 मौतें भी देखने को मिली हैं.
यूएस हेल्थ एजेंसी के आंकड़ों की माने तो अमेरिका कुल 9 लाख 83 हजार 457 मामलों और 50 हजार 492 मौतों के साथ इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.
इसके बाद 2 लाख 10 हजार 773 और 2 लाख 1 हजार 505 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों की सूची में क्रमश: स्पेन और इटली का स्थान है. स्पेन में 23 हजार 822 और इटली में 27 हजार 359 लोगों की मौतें हुईं हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना से ठीक हुए बोरिस के घर में आई खुशखबरी, मंगेतर ने बेटे को दिया जन्म
वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1 लाख 61 हजार 149 और 1 लाख 57 हजार 641 मामलों के साथ ब्रिटेन और जर्मनी इस सूची में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
LIVE TV