कोरोना से ठीक हुए बोरिस के घर में आई खुशखबरी, मंगेतर ने बेटे को दिया जन्म
Advertisement
trendingNow1674694

कोरोना से ठीक हुए बोरिस के घर में आई खुशखबरी, मंगेतर ने बेटे को दिया जन्म

प्रधानमंत्री और साइमंड्स अपने बच्चे के जन्म की खबर बताते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं.

बोरिस जॉनसन के साथ उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स (फाइल फोटो) | फोटो साभार: WION

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने एक बेटे को जन्म दिया है. लंदन के एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को बच्चे का जन्म हुआ. माना जा रहा है कि समय से पहले ही बच्चे का जन्म हुआ है लेकिन मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

  1. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर ने बेटे को जन्म दिया
  2. समय से पहले ही कैरी साइमंड्स ने बच्चे को जन्म दिया
  3. फरवरी के अंत में बोरिस और कैरी की सगाई हुई थी

बोरिस के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री और साइमंड्स अपने बच्चे के जन्म की खबर बताते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं. बुधवार को सुबह लंदन के एक अस्पताल में साइमंड्स ने बेटे को जन्म दिया.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘मां और बच्चा दोनों ठीक हैं. प्रधानमंत्री और साइमंड्स ने एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) के डॉक्टरों-नर्सों का शुक्रिया अदा किया है. ’’

कुछ दिन पहले जॉनसन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. अस्पताल में इलाज के बाद वह सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट लौटे हैं.

ये भी पढ़ें- उत्तर कोरिया के इस आदमी ने किम जोंग की हालत पर किया सबसे पुख्ता दावा

वह बकिंघमशायर में अपने निवास में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उनकी मंगेतर भी वहां उनके साथ थीं. जॉनसन के अस्पताल से लौटने पर साइमंड्स ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कुछ ट्वीट किए थे.

इस जोड़े ने फरवरी के अंत में सगाई की घोषणा की थी. उसी समय यह भी पता चला था कि गर्मी में दोनों माता-पिता बनने वाले हैं.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Trending news