Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन के सशस्त्र बल रूस के कुर्स्क क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और रणनीतिक लक्ष्य भी हासिल कर रहे हैं. जेलेंस्की ने बुधवार को अपने संबोधन में कहा, "कुर्स्क क्षेत्र में हमारी प्रगति अच्छी चल रही है, हम अपने रणनीतिक लक्ष्य तक पहुंच रहे हैं. काफी सारे लोगों को बंदी बनाया गया है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"मैंने सरकार के सदस्यों - प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मामलों के मंत्री के साथ एक बैठक की. इस बैठक में वेरखोव्ना राडा (यूक्रेनी संसद) के मानवाधिकार आयुक्त भी मौजूद थे. हमने कुर्स्क क्षेत्र में सैन्य कार्रवाइयों के लिए समर्थन पर चर्चा की. यह महत्वपूर्ण है कि यूक्रेन नियमों के अनुसार लड़े, और इस क्षेत्र में मौजूद मानवीय जरूरतों को पूरा किया जाना चाहिए."


यूक्रेनी राष्ट्रपति ने रूसी हवाई अड्डों पर प्रभावी हमलों के लिए यूक्रेन की सुरक्षा सेवा, यूक्रेन के रक्षा बल, यूक्रेन की खुफिया एजेंसी और सभी एजेंसियों को इसके लिए धन्यवाद दिया. "हमारे यूक्रेनी ड्रोन ठीक वैसे ही काम कर रहे हैं जैसे उन्हें करना चाहिए. लेकिन दुर्भाग्य से कुछ चीजें ऐसी हैं जो अकेले ड्रोन से नहीं की जा सकतीं. हमें दूसरे हथियारों की जरूरत है, जैसे मिसाइल हथियार. हम यूक्रेन के लिए अपने भागीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे, ये हमारी जीत के लिए जरूरी है. हमारे भागीदारों के निर्णय जितने साहसिक होंगे, पुतिन उतना ही कमजोर होंगे."


"यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के प्रमुख ने जो रिपोर्ट आज दी है वो सकारात्मक थी. मैं अपने सभी योद्धाओं, साथ ही यूक्रेन के रक्षा बलों, मुख्य खुफिया निदेशालय (एचयूआर) के योद्धाओं और इसमें शामिल सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं रूसी हवाई अड्डों पर सटीक, समय पर और प्रभावी हमलों के लिए धन्यवाद देता हूं."


(एजेंसी इनपुट के साथ)