जापान में टेस्ट के दौरान रॉकेट इंजन में जबरदस्त धमाका, सब कुछ हो गया धुआं धुआं
जापान में टेस्ट के दौरान छोटे रॉकेट के इंजन में विस्फोट से हड़कंप मच गया. टेस्ट साइट पर हुए धमाके की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी. तेज धमाके के बाद रॉकेट में भयंकर आग लग गई. ऊपर वाले की मेहरबानी से इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.
Massive blast at Japan rocket test site: जापान में टेस्ट के दौरान छोटे रॉकेट के इंजन में विस्फोट से हड़कंप मच गया. टेस्ट साइट पर हुए धमाके की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी. तेज धमाके के बाद रॉकेट में भयंकर आग लग गई. ऊपर वाले की मेहरबानी से इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई. तकनीकि क्षेत्र में अगुवा जापान में टेस्ट के दौरान छोटे रॉकेट इंजन में धमाके की जांच जारी है.
ब्लास्ट के बाद सब धुआं धुआं
धमाके के बाद मौके पर चारों ओर धुआं फैल गया. अधिकारियों ने कहा कि एक प्रमुख नए छोटे जापानी रॉकेट के इंजन में मंगलवार को दहन परीक्षण के दौरान आग लग गई, लेकिन बाहर कोई चोट या क्षति नहीं हुई. लगातार दूसरी विफलता एप्सिलॉन एस रॉकेट की प्रगति के बारे में चिंता पैदा करती है, जिसकी शुरुआत अगले साल होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- जम्मू में आतंकियों से निपटने का हो गया परमानेंट इंतजाम, आतंकवादियों के काल NSG ने संभाला मोर्चा
ये टेस्ट दक्षिण-पश्चिमी जापान में तनेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर किया गया था और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी इसकी जांच कर रही है. वहीं इस प्रोजेक्ट से जुड़ा लॉन्च टल गया है. एनएचके के मुताबिक, करीब 30 सेकंड बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ और कोई जलती हुई चीज समुद्र की ओर उड़ गई. सैंकेई शिंबुन ने बताया गया कि रॉकेट के इंजन से नारंगी रंग की लपटें निकली थीं, जिसे विस्फोट से ठीक पहले एक क्षैतिज मंच पर रखा गया था. फरवरी में, JAXA ने H3 का कामयाब परीक्षण किया था, जिसे स्पेसएक्स के फाल्कन 9 का प्रतिद्वंद्वी कहा जा रहा था.