नई दिल्ली: जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने हाई-ग्रेड कैंसर के बारे में जानकारी दी है, तब से सोनाली के आम फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं. जहां बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया के माध्यम से सोनाली की अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार को जैसे ही सोनाली के बीमारी के बारे में पता चला वह उनसे मिलने पहुंच गए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अक्षय की सोनाली से यह मुलाकात दो दिन पहले हुई है. हिंदुस्तान टाइम्स से हुए बातचीत में अक्षय ने सोनाली के सेहत पर बात करते हुए कहा, 'मुझे पता है सोनाली एक फाइटर हैं, भगवान उन्हें वापस बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करे.'


गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख, डायरेक्टर करण जौहर, अभिनेत्री नेहा धूपिया और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोनाली के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है. 


 



 


 



 


 



 


आपको बता दे कि सोनाली बेंद्रे ने आज दिन में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी कि उन्हें हाई-ग्रेड कैंसर हो गया है जो मेटास्टेसिस स्वभाव का है.